उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन में 52 औद्योगिक समूहों ने शामिल होने की पुष्टि की
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के कई मंत्रियों के विभिन्न देशों में पहले चरण के रोड शो के बाद 52 औद्योगिक…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के कई मंत्रियों के विभिन्न देशों में पहले चरण के रोड शो के बाद 52 औद्योगिक समूहों की ओर से न सिर्फ प्रदेश में निवेश की इच्छा जाहिर की गई है, बल्कि उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन (यूपीजीआईएस 2023) में शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि भी की गई है.
बयान के अनुसार प्रदेश सरकार के मंत्रियों की अगुवाई में विभिन्न देशों में रोड शो कर रही ‘टीम योगी’ ने पहले चरण के रोड शो व व्यापारिक बैठकों के जरिए विदेशी निवेशकों को यूपीजीआईएस में सम्मिलित होने का न्योता दिया. जिसके बाद 52 उद्योग समूहों ने उत्तर प्रदेश में निवेश की इच्छा जाहिर की और सम्मेलन में शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि भी की.
इनमें दवा, कारोबारी चैंबर, कारोबार विकास, निवेश बैंक, पूंजी बाजार, वाहन उद्योग, प्रौद्योगिकी, अनुसंधान एवं विकास, दूरसंचार और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों से जुड़े उद्योग समूह शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि योगी सरकार के विभिन्न मंत्रियों ने नौ दिसंबर को पहले चरण में जर्मनी के फ्रैंकफर्ट, ब्रिटेन के लंदन, कनाडा के टोरंटो और मेक्सिको में रोड शो किया था.
यूपी के सभी 4,600 पीएचसी पर लगेंगे हेल्थ एटीएम, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT