कौन हैं बांदा के तुलसीराम, जिनकी पीएम मोदी ने मन की बात में की जमकर तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मन की बात के 102वें एपिसोड कार्यक्रम में यूपी के बांदा जिले के तुलसीराम का जिक्र किया. पीएम मोदी…
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मन की बात के 102वें एपिसोड कार्यक्रम में यूपी के बांदा जिले के तुलसीराम का जिक्र किया. पीएम मोदी ने बांदा के एक छोटे गांव के रहने वाले तुलसीराम का नाम लिया और उनके नए प्रयोग की जमकर सराहना की. आखिर पूरे देश मे तुलसीराम ने ऐसा क्या किया कि पीएम मोदी के जुबान पर उनका नाम आ गया…आइए जानते हैं.
पीएम मोदी ने अपने मन की बात में कहा,
“एक साथी हैं, UP के बांदा के तुलसीराम यादव, जो लुकतरा गांव के प्रधान हैं. आप भी जानते हैं बांदा और बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी को लेकर कितनी कठिनाई रही है. इस चुनौती से पार पाने के लिए तुलसीराम ने गांव के लोगों के साथ लेकर 40 से ज्यादा तालाब बनवाए हैं. तुलसीराम जी ने अपनी मुहिम का आधार बनाया है. खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में है. आज उनकी मेहनत का नतीजा है कि उनके गांव में भू-जल स्तर में सुधार आ रहा है. सभी को प्रेरणा लेना चाहिए.”
पानी बचाने को लेकर तुलसीराम ने छेड़ी मुहिम
बांदा जिले के एक छोटे से गांव लुकतरा के रहने वाले तुलसीराम का देश के पीएम मोदी ने नाम इसलिए लिया कि उन्होंने बुंदेलखंड को पानीदार बनाने के लिए मुहिम छेड़ रखी है. उन्होंने पानी को बचाने के अभियान की शुरुआत अपने गांव से की है. तुलसीराम अपने गांव के प्रधान भी हैं. उन्होंने अपने गांव में लोगों के सहयोग से करीब 40 से ज्यादा तालाब खोदे हैं, जिससे वहां का जलस्तर भी बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
‘खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में’
ग्राम प्रधान तुलसीराम खेत का पानी खेत में गांव का पानी गांव में अभियान के तहत एक नया अभिनव प्रयोग कर रहे हैं. जिसका सुखद परिणाम अब यह आया कि गांव का जलस्तर बढ़ गया है. गांव के किसानों को इसका फायदा मिलने लगा है. गांव के लोग उनके इस प्रयोग को अपना रहे हैं. साथ ही खेतों में तालाब बनाने के माध्यम से पानी को बचा रहे हैं, जो उनके आने वाले दिनों में खेती करने के काम आता है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि पीएम मोदी पहले भी अपने मन की बात में जल योद्धा पदम् उमाशंकर पांडेय के जखनी मॉडल की चर्चा कर चुके हैं, जो पूरे प्रदेश में अपने आप में एक मॉडल है. साथ ही जिले के पूर्व डीएम अनुराग पटेल के जल संचयन और बुंदेलखंड में पानी की समस्या को दूर करने के लिए मुहिम के बारे में उन्हें इनाम दिया गया था.
ग्राम प्रधान तुलसीराम ने यूपीतकल को बताया कि उन्होंने पीएम मोदी के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए एक मुहिम छेड़ रखी है. उन्होंने अपने गांव लुकतरा में गांव के लोगों की मदद से करीब 40 तालाब खुदवाए हैं. उन्होंने खेतो में ऐसी ढाल बनाई है कि बारिश का पानी बर्बाद होने की बजाय खेतो के माध्यम से सीधे तालाबो में जाता है.
उन्होंने यह भी बताया कि खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में अभियान को अपनाया, जिससे आज उनके गांव में जलस्तर बढ़ रहा है. किसानों को फायदा हो रहा है. उन्होंने पीएम मोदी का अपने मन के कार्यक्रम में नाम लेने के लिए आभार जताया.
ग्राम प्रधान तुलसीराम ने कहा कि उन्होंने (पीएम मोदी) ने मेरा और मेरे गांव का नाम लिया है, बड़े गर्व की बात है. हमारे गांव का नाम देश मे आ गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT