बिजनौर: अधिकारियों के नाम पर पुलिसकर्मी होटल से ले जाते थे फ्री का खाना, अब हुए सभी लाइनहाजिर
Uttar Pradesh News: बिजनौर में अधिकारियों के नाम पर होटल से फ्री में खाना ले जाना पांच पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया. एसपी ने पांचो…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: बिजनौर में अधिकारियों के नाम पर होटल से फ्री में खाना ले जाना पांच पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया. एसपी ने पांचो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए तुरंत थाने से रवानगी करा दी है. ये पुलिसकर्मी कई दिनों से एक होटल से अधिकारियों के नाम पर कई लोगों का खाना पैक करा कर ले जा रहे थे. होटल स्वामी के शिकायत पर एसपी ने ये कार्रवाई की है.
अधिकारियों के नाम पर ले जाते थे खाना
बता दें कि बिजनौर (Bijnor News) के नूरपुर में एक इंडियन होटल के नाम से होटल चलता है. नूरपुर थाने में तैनात 5 सिपाही पिछले काफी समय से होटल स्वामी को धमका कर अधिकारियों के नाम पर कई लोगों का खाना पैक करा कर ले जा रहे थे. यह कभी सीओ तो कभी अन्य अधिकारियों का नाम लेकर रोज खाना ले जाते थे. होटल मालिक भी काफी परेशान हो चुका था. तब उसने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन से की.
होटल मालिक ने एसपी से की शिकायत
शिकायत मिलने के बाद एसपी ने 5 सिपाही अमित, कपिल तेवतिया, हिटलर खान, विकास वैसला ओर सिपाही राहुल को लाइन हाजिर कर दिया है. इस पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी चांदपुर सर्वम कुमार को सौंपी गई है. सर्वम कुमार ने बताया कि, ‘उन्हें पूरे मामले की जांच दी गई है. जल्द ही हो इन आरोपों की जांच कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपेंगे. फिलहाल इन सभी पुलिसकर्मियों को थाने से तुरंत पुलिस लाइन के लिए रवाना कर दिया गया है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT