नाबालिग को बुआ से प्यार करना पड़ा महंगा, केस दर्ज होने के बाद लड़के ने उठाया खौफनाक कदम
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां रिश्ते की बुआ से प्यार करना एक नाबालिग को महंगा पड़ गया.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां रिश्ते की बुआ से प्यार करना एक नाबालिग को महंगा पड़ गया. परिजनों ने लड़की के अपहरण करने का आरोप लगा नाबालिग छात्र पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस के खौफ से नाबालिग ने कथित तौर पर खुदकुशी कर अपनी जान दे दी.
क्या है पूरा मामला?
चित्रकूट के सीतापुर कस्बे के बान तालाब क्षेत्र में रहने वाला कमलेश जोशी झाड़-फूंक और तंत्र मंत्र किया करता था. इसी तंत्र मंत्र के चक्कर में उसकी मुलाकात शिवरामपुर में रहने वाली एक महिला से हुई जो उसे झाड़-फूंक करने के लिए अपने घर ले गई. कुछ दिन बाद इस महिला ने कमलेश के ऊपर चित्रकूट के शिवरामपुर थाने में कथित तौर पर रेप का मामला दर्ज करवा दिया और पुलिस ने कमलेश को बुलाकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कमलेश का परिवार अभी इस हादसे से उबर भी नहीं पाया था कि उसे अब इससे भी बड़े हादसे का सामना कर पड़ा.
कमलेश के सबसे बड़े बेटे (नाबालिग) का प्रेम संबंध उसके बाबा के भाई की बेटी यानी कि रिश्ते की बुआ के साथ थे. लेकिन दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही ही थी. नाबालिग और बुआ दोनों ही हमउम्र थे.
लड़की के परिजनों का कहना है कि लड़का उनकी लड़की को अपने साथ ले गया था. जानकारी मिलने पर वह लोग चित्रकूट से उसको वापस लाए थे. दोनों परिवारों के बीच पहले से चली आ रही रंजिश के बीच लड़के की इस हरकत ने आग में घी का काम कर दिया. लड़की के पिता ने बांदा जिले के अतर्रा थाना में नाबालिग के खिलाफ लड़की के अपहरण की रिपोर्ट लिखा दी. मुकदमा लिख जाने के बाद अटर्रा थाने के सब इंस्पेक्टर प्रदीप, नाबालिग को अतर्रा थाने आने के लिए बार-बार फोन करने लगे. इससे परेशान नाबालिग ने सल्फास की गोली खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नाबालिग की मां का कहना है कि उसके परिवार पर दुश्मनों की नजर लग गई है. पहले उसके पति को फर्जी मामले में जेल भेज दिया गया. अब उसके लड़के के ऊपर फर्जी आरोप लगाकर उसे परेशान किया जा रहा था. लड़का यह दबाव नहीं बर्दाश्त कर सका और उसने आत्महत्या कर ली.
नाबालिग की मां ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है.
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में चित्रकूट की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि मृतक छात्र का अपने ही परिवार की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था. लेकिन लड़की के परिवार द्वारा जनपद बांदा के थाना अतर्रा में उसके विरूद शिकायत की गई थी. पूछताछ के लिए उस थाने से उसको फोन आया था .
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि शायद उसी के दबाव में आकर उसके द्वारा आत्महत्या की गई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है और जो तहरीर प्राप्त होगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उनके पिताकुछ हफ्ते पहले गिरफ्तार होकर जेल गए. एक महिला ने उनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा लिखाया था. लेकिन इस आत्महत्या में उस चीज का प्रभाव परिलक्षित नहीं होता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT