वाराणसी से लखनऊ की सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू, जानें इसकी टाइमिंग और किराया

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि अब वाराणसी से लखनऊ की सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की है. इस विमान सेवा से अब पर्यटक राजधानी लखनऊ से सीधे बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी जा सकेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, इंडिगो की ये विमान सेवा सप्ताह में 3 दिन उड़ान भरेगी. 

आपको बता दें कि लखनऊ से वाराणसी की दूरी 300 किलोमीटर के आस-पास है. अभी सड़क के माध्यम से लखनऊ से वाराणसी जाने में करीब 5 घंटे से अधिक का समय लगता है. मगर इस विमान सेवा से राजधानी लखनऊ से वाराणसी का सफर सिर्फ 55 मिनट में पूरा हो जाया करेगा.

55 मिनट में पहुंच सकेंगे वाराणसी

मिली जानकारी के मुताबिक, ये विमान सेवा मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार के दिन संचालित की जाएगी. दोपहर 2.20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से फ्लाइट वाराणसी के लिए उड़ान भरेगी. दूसरी तरफ शाम 4.05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान लखनऊ हवाई अड्डे के लिए भरेगी और शाम 5 बजे तक लखनऊ पहुंच जाएगी. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या है किराया?

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी से लखनऊ की सीधी फ्लाइट सर्विस  का किराया 5 हजार 3 रुपये है.

सीएम योगी ने किया ट्वीट

आपको बता दें कि सीएम योगी ने ट्वीट किया, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार प्रदेश की एयर कनेक्टिविटी को निरंतर सुदृढ़ कर रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और देश की आध्यात्मिक राजधानी वाराणसी के मध्य आज IndiGo flight का शुभारंभ हुआ. भारत सरकार और इंडिगो परिवार का धन्यवाद एवं सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने आगे कहा कि इस विमान सेवा की मांग वाराणसी के हमारे जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों, व्यापारियों, विद्वत समाज और श्रद्धालुजनों की काफी समय से थी. इसी के साथ सीएम योगी ने कहा कि अगले 3 महीने के अंदर अयोध्या में ‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट’ भी बनकर तैयार हो जाएगा.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT