गाजियाबाद के हिंडन से लुधियाना-देहरादून के लिए फ्लाइट शुरू, जानें इसकी फ्रिक्वेंसी और किराया
यूपी के गाजियाबाद से पंजाब के लुधियाना और उत्तराखंड के देहरादून आने-जाने के लिए अब उड़ान सेवा एक बार फिर शुरू हो गई है. बुधवार…
ADVERTISEMENT
यूपी के गाजियाबाद से पंजाब के लुधियाना और उत्तराखंड के देहरादून आने-जाने के लिए अब उड़ान सेवा एक बार फिर शुरू हो गई है. बुधवार से गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से दोनों शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू होने जा रही हैं. हिंडन एयरपोर्ट से हर दिन दोनों शहरों के लिए विमान सेवा मिलेगी. 19 सीटर इस विमान से यात्री एक घंटे में गाजियाबाद से लुधियाना और देहरादून पहुंच सकेंगे. फ्लाई विंग एयरलाइन कंपनी के हेड ऑफ ग्राउंड ऑपरेशनल रतन लक्ष्मण राव के मुताबिक, पहले दिन से ही सभी सीट के लिए बुकिंग हो गई है.
जानें फ्लाइट का शेड्यूल
हर दिन सुबह 8:10 पर देहरादून से फ्लाइट उड़ेगी, जो सुबह 9 बजे 5 मिनट पर हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. यहां से फ्लाइट 9:10 पर देहरादून के लिए उड़ान भरेगी, जो सुबह 10:50 पर वहां पहुंच जाएगी. वहीं, विमान 11:10 पर लुधियाना से उड़ान भरेगी, जो दोपहर 12:50 पर हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगी और फिर दोपहर 12:55 पर वहां से लुधियाना के लिए उड़ान भरेगी
जानें किराया
गाजियाबाद से देहरादून के लिए यात्रियों को 2,544 रुपये का टिकट बुक करना होगा, जबकि गाजियाबाद से लुधियाना जाने का टिकट 2,098 रुपये तय किया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT