गाजियाबाद: कार्यक्रम में आईएएस-सीडीओ के बराबर बड़ी कुर्सी पर बैठे दिखे राज्य मंत्री के पोते, फोटो वायरल
गाजियाबाद में मंगलवार को यूपी के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कुमार कश्यप के नेतृत्व में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सजीव प्रसारण का कार्यक्रम…
ADVERTISEMENT
गाजियाबाद में मंगलवार को यूपी के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कुमार कश्यप के नेतृत्व में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सजीव प्रसारण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था. गाजियाबाद प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गाजियाबाद डीएम राकेश कुमार सिंह के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, एडीएम ई रणविजय सिंह, गम्भीर सिंह एडीएम सिटी, विवेक कुमार श्रीवास्तव एडीएम एफआर, विनय कुमार एसडीएम सदर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भावतोष शंखधर, पीएन दीक्षित परियोजना निदेशक, समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी सुधीर त्यागी के साथ ही जन प्रतिनिधि भी मोजूद थे.
IAS-CDO के बगल में बैठा दिखा नाबालिग
कार्यक्रम की जानकारी और कुछ फोटो भी गाजियाबाद सूचना विभाग द्वारा शेयर किए गए थे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और यूपी में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप सीएम के कार्यक्रम लाइव देखने के लिए पहुंचे थे और उनके साथ उनका नाबालिग पोता भी था, जहां नाबालिग पोते के लिए ऊंची कुर्सी आईएएस, सीडीओ के बगल में लगी थी, जबकि कई पीसीएस अफसर (ADM rank) साइड की कुर्सी पर बैठे नजर आए. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल फोटो को लेकर उठे सवाल
फोटो को लेकर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर किस विशेष प्रोटोकॉल के तहत राज्यमंत्री के पोते को ऊंची कुर्सी पर जगह दी गई, जबकि वहां मौजूद कई वरिष्ठ अधिकारियों में से किसी को इस कुर्सी पर नहीं बैठाया गया.
गाजियाबाद में तैनात कई वरिष्ठ अधिकारी अगल-बगल साइड की कुर्सी पर बैठे नजर आए, जबकि राज्य मंत्री के नाबालिग पोता को राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप और जिलाधिकारी और सीडीओ गाजियाबाद के समकक्ष बड़ी कुर्सी पर बैठाया गया.
सीडीओ ने बताई ये बात
हालांकि, इस फोटो को लेकर गाजियाबाद के सीडीओ विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि ये सरकारी कार्यक्रम नहीं था. यह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम था. यह कोई सरकारी मीटिंग नही थी, जिसमें कोई एजेंडा या कोरम पूर्व निर्धारित हो. इसमें सभी को आमंत्रित किया गया था. इसी तरीके से मंत्री नरेंद्र कश्यप का पोता भी वहां मौजूद था और एक खाली कुर्सी पर उसने जगह ली थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT