अगले दो दिनों के लिए UP के इन 36 जिलों के लिए जारी हुआ ठंड-कोहरे का अलर्ट, देखें लिस्ट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कई बड़े इलाके में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर के साथ जमकर घना कोहरा पड़ रहा है. कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया जा रहा है. इन सब के बीच मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में कड़ाके की ठंड व कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं, दूसरी कड़ाके की ठंड के मद्देनजर राज्य में स्कूल बंद करने का आदेश भी दिया गया है.

इन जिलों के लिए जारी हुआ है अलर्ट

आपको बता दें कि जिन जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है उनमें मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, झांसी और दो अन्य जिले शामिल हैं.

मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP School Closed: ठिठुरन के बीच यूपी के इन जिलों के स्कूल इस तारीख तक हुए बंद, देखें लिस्ट

वहीं, राज्य की राजधानी लखनऊ में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

लखनऊ मौसम विभाग के प्रभारी मोहम्मद दानिश ने कहा है कि लखनऊ के लिए सुबह मध्यम से घना कोहरा और बाद में आसमान साफ रहने का पूवार्नुमान है.

ADVERTISEMENT

प्रियंका गांधी बोलीं- ‘राहुल ने सत्य का कवच पहन रखा है, भगवान उनकी ठंड से सुरक्षा करेगा’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT