सीएम योगी की काफिले के आगे चल रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत, इस वजह से हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश में गोसाईगंज के अर्जुनगंज में CM योगी के काफिले से जुड़ी गाड़ी का हादसा हो गया था, इस हादसे में 11 लोग घायल हुए थे जिसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में गोसाईगंज के अर्जुनगंज में CM योगी के काफिले से जुड़ी गाड़ी का हादसा हो गया था, इस हादसे में 11 लोग घायल हुए थे जिसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है. बाकि घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. बता दें कि शनिवार की रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने काफिले के साथ जा रहे थे, तभी उनकी फ्लीट से पहले रास्ते का निरीक्षण करने वाली एंटी डेमो गाड़ी के साथ हादसा हो गया और पलट गई थी. इस हादसे में 5 पुलिसकर्मियों सहित कुल 11 लोग घायल हुए थे.
11 लोग आए थे हादसे के चपेट में
जानकारी के मुताबिक सड़क पर मरे पड़े जानवर से टकराने के बाद यह हादसा हुआ था. इस दौरान 5 पुलिसकर्मियों के अलावा सड़क किनारे खड़े 6 आम नागरिक गाड़ी की चपेट में आने से घायल हो गए. सभी घायलों का बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया गया है. हादसे की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे. जॉइंट पुलिस कमिश्नर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने भी घायलों की स्थिति को जाना.
मृतक के परिवारों के लिए हुआ ये एलान
वहीं हादसे के संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि एंटी डेमो (प्रदर्शन) वाहन स्कॉर्पियो का एक्सीडेंट हुआ है. यह जिला प्रशासन की गाड़ी है, जो सीएम रूट पर कोई प्रदर्शन न हो, इसके लिए पहले से ही रवाना हो जाती है. दुर्घटना का सीएम फ्लीट से कोई संबंध नहीं है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने और समुचित इलाज मुहैया करवाने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT