UP में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, मकर संक्रांति और माघ मेला के लिए दिशा-निर्देश जारी

अभिषेक मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अब हर रोज कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश सरकार की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 14765 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में COVID-19 की वजह से 6 मौतें दर्ज हुई हैं.

बीते 24 घंटों में लखनऊ में 2113, गौतमबुद्ध नगर में 1678 और गाजियाबाद में 1626 COVID-19 केस सामने आए हैं.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में COVID-19 के एक्टिव केस का आंकड़ा 71022 हो गया है. टेस्टिंग की बात करें तो बीते 24 घंटे में 255391 सैंपल्स की जांच हुई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मकर संक्रांति और माघ मेला पर विशेष सतर्कता और सावधानी के दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से स्थानीय प्रशासन को कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख ये हैं:

  • कोविड संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से लोगों से यह अपील की जाए कि स्नान में उन्हीं लोगों को अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हों.

ADVERTISEMENT

  • को-मोर्बिड, वृद्ध, गर्भवती महिलाएं, बच्चे या कोविड के लक्षण वाले लोगों से मेला या स्नान के लिए न जाने की अपील की जाए.

  • मेला स्थल में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिसटेंसिंग के लिए जागरूकता फैलाई जाए.

  • ADVERTISEMENT

  • जहां मकर संक्रांति का स्नान होना है या मेला लगना है, वहां थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाए.

  • प्रधानमंत्री ने राज्यों से की ये अपील

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यों से अपील की कि वे कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोई भी रणनीति बनाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि सामान्य लोगों की आजीविका के लिहाज से आर्थिक गतिविधियां कम से कम प्रभावित हों और अर्थव्यवस्था की गति भी बनी रहे.

    उन्होंने कहा कि कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से लड़ने के अलावा देश को इस वायरस के भविष्य में सामने आने वाले किसी भी स्वरूप से निपटने के लिए भी तैयार रहने की आवश्यकता है.

    यूपी में 15 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर रोक, जानें कोविड को लेकर चुनाव आयोग के बड़े फैसले

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT