फिर आया कोरोना का अलर्ट, यूपी में सतर्क हुई योगी सरकार, जारी किया गया ये दिशा-निर्देश

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Covid Update: चीन (China) में कोविड-19 (Covid-19) के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस (Corona Virus) का बढ़ता खतरा देखकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार अलर्ट हो गई है. इसको लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak ) ने प्रदेशभर में अलर्ट जारी कर दिया है. इसी के साथ उपमुख्यमंत्री की तरफ से स्वास्थ्य विभाग और संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं.

निर्देशों में कोरोना (Corona) की जांच और उसके उपचार शुरू करने की व्यवस्था को लेकर भी कहा गया है. इसी के साथ यूपी के सभी एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

कोविड-19 के मद्देनजर अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को जारी निर्देशों में कहा गया है कि कोरोना (Covid-19) जिन देशों में तेजी के साथ फैल रहा है, उन देशों से आने वाले यात्रियों की जांच करवाई जाए. इसी के साथ पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए, जिससे कि कोरोना वायरस के वैरिएंट का पता लगाया जा सके.

सभी सीएमओ को निर्देश जारी

ADVERTISEMENT

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की तरफ से प्रदेश के सभी सीएमओ और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. निर्देशों में कहा गया है कि सर्दी-जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित किया जाए और उनकी कोरोना जांच करवाई जाए. इसी के साथ यात्रा से लौटे यात्रियों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह भी दी गई है.

विदेशों से आने वाले यात्रियों की बनेगी सूची

ADVERTISEMENT

प्रदेश सरकार की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विदेशों की यत्रा से लौटे लोगों की सूची बनाई जाए. इसी के साथ 12 से 14 दिन तक उनकी सेहत पर नजर रखी जाए. किसी भी तरह की परेशानी होने पर फौरन उनका उपचार शुरू कर दिया जाए.

यूपी के सभी रेलवे स्टेशनों पर, बस स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसी के साथ भीड़ वाले स्थान जैसे, शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर, स्कूल में कोविड प्रोटोकॉल को लेकर भी सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है.

जांच और उपचार के इंतजाम करें- ब्रजेश पाठक

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की तरफ से जारी निर्देशों में कोरोना की जांच और उसके उपचार को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं. संबंधित विभाग और अधिकारियों से कोविड-19 संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के साथ आरटीपीसीआर, सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथोलॉजी की जांच से जुड़े संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था भी रखने के निर्देश दिए गए हैं. अलर्ट में कहा गया है कि मास्क, पीपीई किट और ग्लब्स आदि को भी अच्छी मात्रा जुटा लें.  उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की भी पूरी तरह से व्यवस्था रखें.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी से किया ये अनुरोध

आपको बता दें कि कोरोना वायरल के केस कई देशों में एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. इसको लेकर डर बना हुआ है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी से अनुरोध किया है कि वह अपनी भारत जोड़ो यात्रा पर विचार करें. स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से कहा गया है कि अगर भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा सकता है तो राहुल जी को इस यात्रा पर विचार करना चाहिए.

बताया जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के 3 सांसदों की तरफ से इस यात्रा को लेकर चिंता जाहिर की गई है.

कोरोना से माता-पिता को खोने वाले बच्चों का सहारा बनी योगी सरकार, प्रथम छमाही की किस्त जारी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT