पोलिंग बूथ पर दिखा बाहुबली राजा भैया का जलवा, उनके पहुंचते ही बदल गया पूरा माहौल

आनंद राज

ADVERTISEMENT

Raja Bhaiya
Raja Bhaiya
social share
google news

Raja Bhaiya: राजा भैया कुंडा में अपने काफिले और समर्थकों के साथ अपने बेंती महल से वोटिंग के लिए निकले. बाहुबली राजा भैया के साथ उनके छोटे बेटे भी थे. वह भी वोटिंग करने के लिए अपने पिता के साथ आए. पोलिंग बूथ पर मीडिया के कैमरे सुबह से ही राजा भैया के पोलिंग बूथ पर आने का इंतजार कर रहे थे. 

जिस पोलिंग बूथ पर राजा भैया को वोट डालने आना था, वहां की सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई थी. इसी बीच राजा भैया अपने काफिले के साथ वोट डालने पोलिंग बूथ पर आ गए. इस दौरान पोलिंग बूथ पर जो हुआ, उसे देख हर कोई चौंक गया और एक बार फिर राजा भैया के बाहुबल का नजारा सभी के सामने आ गया.

आखिर राजा भैया के आते ही पोलिंग बूथ पर क्या हुआ?

दरअसल जैसे ही पोलिंग बूथ पर मौजूद लोगों ने कुंडा रियासत के युवराज राजा भैया के काफिले को आते देखा, बहुत से लोग राजा भैया क देखने और उनका स्वागत करने के लिए पोलिंग बूथ के बाहर आ गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस दौरान लोगों ने गाड़ी से उतरने के बाद ही राजा भैया के पैर छूना शुरू कर दिया. राजा भैया इस दौरान लोगों को रोकते भी नजर आए. मगर वहां खड़े लोग नहीं माने और सभी राजा भैया के पैर छूते रहे. 

बता दें कि जैसे ही राजा भैया पोलिंग बूथ के अंदर वोट डालने पहुंचे, वोटिंग की लाइन में खड़ी महिलाएं और लड़कियां भी राजा भैया के पैर छूने के लिए आगे आ गई. पोलिंग बूथ पर खड़ी महिलाएं और युवियों ने भी राजा भैया के पैर छूए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.  

ADVERTISEMENT

राजा भैया के बेटे के भी लोगों ने छूए पैर

आपको बता दें कि पोलिंग बूथ के बाहर और अंदर लोग सिर्फ राजा भैया के ही पैर नहीं छू रहे थे. बल्कि लोग और महिलाएं राजा भैया के बेटे यानी कुंडा रियासत के छोटे युवराज के भी पैर छू रहे थे. इस दौरान राजा भैया और उनके बेटे ने लोगों को काफी रोका. मगर लोग राजा भैया का पैर छूकर आशीर्वाद लेते रहे.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT