Ram Mandir: रामलला के लिए हरियाणा से जल लेकर अयोध्या जा रहे खुर्शीद, मुसलमानों से की ये अपील
Ram Mandir in Ayodhya: . हर कोई राम मंदिर में रामलला के स्वागत की अपने-अपने तरीकों से तैयारी कर रहा है. इसी बीच हरियाणा के रहने वाले खुर्शीद आलम भी जल लेकर बाइक पर सवार होकर राम नगरी अयोध्या जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अब काफी नजदीक आ चुका है. राम मंदिर में 22 जनवरी के प्रोग्राम को लेकर पूजा-विधि भी शुरू भी हो गई है. हर कोई राम मंदिर में रामलला के स्वागत की अपने-अपने तरीकों से तैयारी कर रहा है. इसी बीच हरियाणा के रहने वाले खुर्शीद आलम भी जल लेकर बाइक पर सवार होकर राम नगरी अयोध्या जा रहे हैं.
हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले खुर्शीद आलम राम भक्त हैं. वह कुरुक्षेत्र के धर्म सरोवर से पवित्र जल लेकर अयोध्या जा रहे हैं. उनका लक्ष्य है कि उनका यह पवित्र जल रामलला को समर्पित किया जाए. खुर्शीद आलम का ये सफर 800 किलोमीटर का है.
बाइक पर भगवा झंडा लगा अयोध्या आ रहे खुर्शीद आलम
खुर्शीद आलम ने अपनी बाइक पर राम नाम का भगवा झंडा लगा रखा है और वह राम नगरी के लिए निकले हैं. खुर्शीद आलम का कहना है कि वह अयोध्या जाकर महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी से मुलाकात करेंगे और उन्हें ये जल देंगे. इस जल को स्वामी जी रामलला के चरणों में अर्पित करेंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
‘श्रीराम सभी के हैं’
यूपीतक ने खुर्शीद आलम से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मेरा लक्ष्य है कि ये पवित्र जल रामलला के चरणों में अर्पित हो जाए. इसके लिए मैं करनाल से अयोध्या के लिए निकला हूं. बाइक से सफर कर रहा हूं. 800 किलोमीटर का सफर है.
भगवान श्रीराम को लेकर खुर्शीद आलम ने कहा, भगवान राम सभी के हैं. वह हर वर्ग के हैं. मेरा मानना है कि जो भी श्रीराम को नहीं मानता, वह भारत का नागरिक है ही नहीं. हम सभी भगवान श्रीराम के ही वंशज हैं. यहां की हर जाति, हर वर्ण और हर धर्म, भगवान श्रीराम सभी के हैं.
देश के मुसलमानों से की अपील
इस दौरान खुर्शीद आलम ने भारत के मुसलमानों को भी संदेश दिया. उन्होंने भारतीय मुसलमानों से अपील करते हुए कहा, सभी को आगे आकर रामलला का स्वागत करना चाहिए. हम सभी को मुलकर श्रीराम का अभिवादन करना चाहिए. देश की एकता के लिए सभी मुसलमानों से मेरी ये अपील है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT