नोएडा: श्रीकांत त्यागी के समर्थन में ग्रैंड ओमेक्स के बाहर धरना, पुलिस ने लिया ये एक्शन

नीरज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में पेड़ लगाने और उखाड़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रैंड-ओमेक्स (Grand Omaxe) सोसाइटी के बाहर त्यागी समाज के लोग धरना दे रहे हैं. श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की पत्नी अनु त्यागी के समर्थन में आए इन लोगों ने लगाए गए पेड़ों को न उखाड़ने की चेतावनी दी. किसान नेता मांगेराम त्यागी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी के गेट पर पहुंच धरना पर बैठ गए.

वहीं ग्रैंड ओमेक्स के बाहर धरना देने वाले मांगेराम एवं पांच नामजद सहित करीब 70 समर्थकों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

बता दें कि मंगलवार को श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी ने सोसाइटी के पार्क में दोबारा पेड़ लगाने के लिए मंगाया था, जिसके बाद सोसाइटी में तनातनी का माहौल हो गया. नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और पुलिस ने 48 घंटे का समय देकर सोसाइटी के कॉमन एरिया में लगे सभी पेड़ो को हटाने के लिए कहा है, उसके बाद देर शाम किसान नेता मांगेराम त्यागी अपने समर्थकों के साथ ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी के गेट पर पहुंच धरना पर बैठ गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अन्नू त्यागी के समर्थन में धरना देने वाले मंगेराम त्यागी एवं 5 नामजद सहित 60-70 अन्य उनके समर्थकों के खिलाफ नोएडा के थाना फेस-2 में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में भी में जुट गई है.

बता दें कि बीते 5 अगस्त को ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकान्त एक महिला के साथ अभद्रता करने के मामले में जेल में बंद है. इनसब के बीच त्यागी समाज लगातार श्रीकांत के समर्थन में पश्चिमी उत्तरप्रदेश के अलग अलग जगहों पर धरना प्रदर्शन कर रहे है. ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी पर भी 27 सितंबर को मांगेराम त्यागी अपने समर्थकों के साथ धरना देने बैठ गए थे. इस धरने के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गयी, इसलिए अब नोएडा पुलिस ने मांगेराम और 6 नामजद सहित 70 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एडिशनल डिसीपी सेंट्रल नोएडा साद मियां ने बताया कि बिना परमिशन के ग्रैंड ओमैक्स के गेट पर धरना करने पर मांगेराम त्यागी और उसके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

‘फर्जी मुकदमे लगाओ और प्रमोशन पाओ’, आजम खान का नाम लेकर योगी सरकार पर यूं बरसे अखिलेश

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT