बरेली: दारोगा की कार का ये हाल देख भड़के एसएसपी, दिए गाड़ी को सीज करने के आदेश, जानें
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गश्त के दौरान निकले एसएसपी ने दारोगा की गाड़ी…
ADVERTISEMENT
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गश्त के दौरान निकले एसएसपी ने दारोगा की गाड़ी को सीज करने और उसका चालान करने का आदेश दे दिया. दरअसल गाड़ी के ऊपर पुलिस का लोगो लगा हुआ था और गाड़ी के शीशे पर काली फिल्म लगी हुई थी.
ये है पूरा मामला
दरअसल शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए बरेली एसएसपी अखिलेश चौरसिया फोर्स के साथ पैदल गश्त पर निकले. गश्त के दौरान उन्हें एक गाड़ी मिली जिसपर पुलिस लिखा हुआ था. जब पता किया गया तो गाड़ी पुलिसकर्मी की ही निकली. मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी पर पुलिस का लोगो बना हुआ था और शीशे पर काली फिल्म लगा रखी थी. बताया जा रहा है कि गाड़ी के अंदर पुलिस की कैप भी रखी थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गाड़ी के शीशे पर काली फिल्म लगाना यातायात नियमों का उल्लंघन है. ये गैरकानूनी है और यातायात नियमों के खिलाफ है. इसे देखकर एसएसपी काफी नाराज हुए और उन्होंने फौरन गाड़ी का चालान करने और उसे सीज करने के आदेश दे दिए.
एसएसपी ने दिए ये निर्देश
ADVERTISEMENT
गश्त के दौरान एसएसपी पुलिसफोर्स के साथ शहर के कई इलाकों में पहुंचे. इस दौरान गलत तरीके से खड़े वाहनों का चालान किया गया और जाम लगाने वाले स्थानों को भी चिन्हित करके वहां से अतिक्रमण हटाने का आदेश भी दिया गया. इस मौके पर कई गाड़ियों के फोटो भी खीचें गए जिनकी चालान प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है.
एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने शहर की जनता से अपील की है कि सभी यातायात नियमों का पालन करें और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करें.
एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया, “उच्च अधिकारियों और शासन की मंशा के अनुसार सभी पुलिस अधिकारी पैदल गश्त कर रहे हैं. इसी क्रम में आज मेरे द्वारा एसपी सिटी और एएसपी द्वारा बारादरी क्षेत्र में पैदल गस्त की गई. हम यहां आए तो रोडवेज के आगे एक गाड़ी खड़ी थी, जिस पर पुलिस लिखा हुआ था. पुलिस का लोगो लगा हुआ था और उसमें काली फिल्म थी. उस गाड़ी को सीज किया गया है. इस पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
बरेली: तहरीर लिखने के लिए नहीं दिया पेन तो BJP कार्यकर्ताओं ने थाने में किया हंगामा, जानें
ADVERTISEMENT