संभल सपा MP बर्क के घर RAF और पुलिस जवानों को लेकर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी, फिर ये पता चला
UP News: UP News: हिंसा के बाद संभल में लगातार पुलिस का एक्शन जारी है. अब पुलिस अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ जबरदस्त अभियान संभल में चला रही है. इसी बीच बिजली विभाग के अधिकारी पुलिस को लेकर सपा सांसद बर्क के घर पहुंचे हैं.
ADVERTISEMENT
UP News: हिंसा के बाद संभल में लगातार पुलिस का एक्शन जारी है. अब पुलिस अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ जबरदस्त अभियान संभल में चला रही है. जहां हिंसा हुई थी, उस इलाके में पुलिस लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है. इसी बीच भारी संख्या में पुलिसकर्मी और आरएएफ के जवान संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंचे हैं.
समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पुलिस के साथ बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि यहां बिजली विभाग द्वारा सपा सांसद के घर पर नया बिजली का स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सपा सांसद के घर बिजली का स्मार्ट मीटर लगाया है. किसी तरह की अराजकता ना फैला, इसलिए बिजली विभाग के साथ भारी संख्या में पुलिस और आरएएफ के जवान हैं.
पुलिस ने ये बताया
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया, यहां सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस आई है. बिजली विभाग द्वारा आग्रह किया गया था कि पुलिस साथ में रहे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
क्या बोले सपा सांसद के पिता?
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलूकुर्रेहमान बर्क ने इस मामले पर कहा, विभाग द्वारा जो किया जा रहा है, सही किया जा रहा है. साथ में पुलिस क्यों आई है, ये हम नहीं जानते हैं. फिलहाल बिजली विभाग वाले अपना काम कर रहे हैं. इससे पहले भी हमारे आवास पर मीटर लगा हुआ था.
करोड़ों की बिजली चोरी पकड़ चा चुकी है
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चल रहा है. अभी तक करोड़ों की बिजली चोरी पकड़ी जा चुकी है. जिन इलाकों में हिंसा हुई थी, वहां बड़े पैमाने पर बिजली चोरी सामने आई है. अभी तक कई लोगों के खिलाफ इस मामले में कार्रवाई की गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT