चंदौली DM की सराहनीय पहल! अब हर महीने इस दिन नौगढ़ पहुंचेगा प्रशासनिक अमला, जानें वजह
Chandauli News: एक वक्त में उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाका रहा चंदौली का नौगढ़ क्षेत्र अब धीरे धीरे विकास की मुख्यधारा से जुड़…
ADVERTISEMENT
Chandauli News: एक वक्त में उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाका रहा चंदौली का नौगढ़ क्षेत्र अब धीरे धीरे विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है. इस इलाके के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा भी तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. हाल ही में चंदौली के डीएम संजीव सिंह ने नौगढ़ इलाके के लोगों की सुविधा के लिए एक नई पहल की है, जिसके तहत हर महीने रविवार को नौगढ़ तहसील परिसर में नौगढ़ दिवस मनाया जाएगा और जनपद के डीएम, एसपी सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहेंगे और वहां के लोगों की समस्याओं को सुनेंगे साथ ही साथ निदान भी करेंगे.
यानी कहा जा सकता है कि हर महीने के एक रविवार को नौगढ़ क्षेत्र में पूरा का पूरा कलेक्ट्रेट का अमला मौजूद रहेगा. डीएम के इस मुहिम की शुरुआत इस रविवार से हो चुकी है. रविवार को डीएम संजीव सिंह सहित जनपद के तमाम आला प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी नौगढ़ दिवस में पहुंचे थे और यहां पर मौजूद 260 लोगों की समस्याएं सुनी. जिनमें से कुछ का निस्तारण को तत्काल प्रभाव से तुरंत कर दिया गया और बाकी समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दे दिए गए. जिलाधिकारी की इस पहल से नक्सल प्रभावित इलाके नौगढ़ के लोगों में काफी खुशी है. इलाके के लोगों का कहना है कि जिलाधिकारी की इस पहल से उनको काफी सुविधा मिलेगी.
दरअसल, चंदौली जिला मुख्यालय से तकरीबन 70 किलोमीटर दूर नौगढ़ क्षेत्र उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाकों में शुमार हुआ करता था. कभी इस इलाके में नक्सलियों के लगातार धमक सुनाई देती थी. उत्तर प्रदेश की सबसे नक्सली वारदात भी इसी इलाके में हुई थी. जहां नक्सलियों ने पीएसी का ट्रक उड़ा दिया था. जिसमें डेढ़ दर्जन से ज्यादा पीएसी के जवान शहीद हुए थे. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने इस इलाके के लोगों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए तमाम तरह के प्रयोग किए.
इस इलाके में लोगों की सुविधा के लिए सड़कें बनवाई गईं. साथ ही साथ गांव-गांव में स्कूल भी खोले गए. लेकिन जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर होने की वजह से यहां के लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला मुख्यालय तक पहुंचना एक टेढ़ी खीर हुआ करती थी. इसी वजह से तकरीबन 3 साल पहले नौगढ़ को तहसील मुख्यालय घोषित करते हुए वहां पर तहसील की स्थापना की गई. मगर जिला स्तर के अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए इस इलाके के लोगों को जंगली इलाके से होकर तकरीबन 70 से 80 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी पड़ती थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसी वजह से यहां के डीएम संजीव सिंह ने एक अभिनव पहल की शुरुआत की और यह फैसला किया कि शासन की मंशा के अनुरूप अधिकारी लोगों के पास खुद पहुंचे और उनकी समस्याओं को सुनें. इसी वजह से चंदौली के जिलाधिकारी ने महीने के एक रविवार को तहसील दिवस और समाधान दिवस के तर्ज पर नौगढ़ दिवस का आयोजन करने का फैसला किया है. ताकि इस इलाके के लोग महीने में कम से कम 1 दिन अपने उच्चाधिकारियों से रूबरू हो सकें और अपनी समस्याओं को उनके सामने रख सके और उन समस्याओं का निस्तारण किया जा सके.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए चंदौली के डीएम संजीव सिंह ने बताया कि तहसील नौगढ़ जो कि हमारे जनपद मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर है. लोगों को आने-जाने में सुविधा होती है और उनकी समस्याएं जिला मुख्यालय तक नहीं पहुंच पाती हैं. पूर्व में यह इलाका नक्सल प्रभावित भी रहा है. सुदूर का क्षेत्र है और पहाड़ी इलाका है लोगों के तमाम समस्याएं हैं. मुख्यमंत्री जी ने भी निर्देशित किया है कि जो सरकार है वह लोगों के द्वार तक जाए और निश्चित रूप से उसी के तहत चंदौली में एक नवीन प्रयास किया गया है.
चंदौली पुलिस ने शराब तस्करी के एक अनोखे मामले का किया पर्दाफाश, जानकर आप रह जाएंगे हैरान!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT