AMU के छात्रों ने किया इजरायल का विरोध और फिलिस्तीन को सपोर्ट, खूब धार्मिक नारेबाजी हुई
Aligarh News: इजरायल और आतंकवादी संगठन हमास के बीच जंग जारी है. इस जंग में अभी तक हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं…
ADVERTISEMENT
Aligarh News: इजरायल और आतंकवादी संगठन हमास के बीच जंग जारी है. इस जंग में अभी तक हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और कई हजार लोग घायल हैं. अब इस मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में भी हंगामा हो गया है. बता दें कि एएमयू में हजारों छात्रों ने इजरायल का विरोध किया और फिलिस्तीन के समर्थन में जमकर नारे लगाए.
इस दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों द्वारा धार्मिक नारे भी लगाए गए. प्रदर्शन कर रहे छात्रों के हाथों में वी स्टैंड फिलिस्तीन, AMU स्टैंड फिलिस्तीन जैसे पोस्टर भी थे. इस दौरान छात्रों द्वारा अल्लाह हू अकबर के नारे भी लगाए गए.
‘फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं AMU के छात्र’
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर ज्याती की जा रही है. जब यूक्रेन पर हमला होता है, तो देश और दुनिया यूक्रेन के समर्थन में आ जाती है, लेकिन अब फिलिस्तीन पर इस समय संकट है, तो हर कोई चुप है. छात्रों ने कहा कि आज फिलिस्तीन संकट में है, लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के समस्त छात्र फिलिस्तीन के साथ खड़े हुए हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
भारत ने इजरायल पर हमले की निंदा की
आपको ये भी बता दें कि अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन समेत यूरोपियन देशों के साथ-साथ भारत ने भी आतंकवादी संगठन हमास के इजरायल पर हमले की निंदा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर X पर पोस्ट भी किया है.
बता दें कि आतंकवादी संगठन हमास ने यहूदियों के खास दिन पर अचानक इजरायल पर हमला बोल दिया. हमास के कई आतंकवादी इजरायल में घुस गए और आम लोगों का कत्लेआम शुरू कर दिया. इस दौरान इजरायली महिलाओं को बंधक बनाया गया और उनके साथ क्रूरता की गई. इसकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं और इस मामले ने पूरे विश्व को चिंता में डाल दिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT