अलीगढ़ में राम बारात पर किया गया था पथराव! आखिर क्यों हुआ ये विवाद? अब सामने आई ये बात

अकरम खान

ADVERTISEMENT

अलीगढ़ में राम बारात पर किया गया था पथराव! आखिर क्यों हुआ ये विवाद? अब सामने आई ये बात
अलीगढ़ में राम बारात पर किया गया था पथराव! आखिर क्यों हुआ ये विवाद? अब सामने आई ये बात
social share
google news

Aligarh News: अलीगढ़ में बीते रविवार राम बारात निकल रही थी. मगर इस दौरान भारी हंगामा हो गया. आरोप है कि जैसे ही बारात मस्जिद के सामने से गुजरी, तभी उसपर पथराव हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों से भारी भीड़ जमा हो गई और जमकर हंगामा होने लगा. जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को मिली, पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर भारी फोर्स भेजी गई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे. अब सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर ये विवाद हुआ क्यों? पुलिस का खुफियां तंत्र को मामले की जानकारी पहले से क्यों नहीं लगी? आखिर ऐसे हालत पैदा ही क्यों हुए?

ये थी विवाद की जड़

मिली जानकारी के मुताबिक, चंडौस थाना इलाके के क़स्बा चंडौस में राम बारात निकाली जा रही थी. बताया जा रहा है कि राम बारात उस रूट से नहीं निकल रही थी, जो रूट तय था. इसी दौरान जैसे ही राम बारात मस्जिद के सामने से गुजरी, तभी दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. आरोप है कि इसी दौरान राम बारात पर पथराव भी हो गया और आरस में लोग भिड़ गए. इसमें एक शख्स घायल भी हो गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बड़ी संख्या में तैनात किया गया पुलिसबल

इस पूरे मामले पर एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया, “मामले में घायल व्यक्ति से तहरीर लेकर केस दर्ज करवाया गया है. इसके साथ ही पुलिस की तरफ से भी केस दर्ज किया गया है. तय रूट से इतर दूसरे रूट से राम बारात को ले जाने पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया है.  5 लोगों को पूछताछ की जा रही है. फिलहाल मौके पर शांति है. बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT