Ghosi के फाइनल रिजल्ट से पहले ही अखिलेश ने जीत की 19 वजहें बताईं, 17वें पॉइंट में बड़ा इशारा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा उपचुनाव में शुक्रवार को वोटों की गिनती जारी है. अभी तक 22वें राउंड की काउंटिंग हो चुकी है, जिसमें समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर 25, 733 वोटों के अंतर से अपनी बढ़त मजबूत कर ली है.

अभी तक आधिकारिक तौर पर चुनाव परिणाम की घोषणा नहीं हुई, लेकिन रुझानों के बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने जीत का दावा कर दिया है. उन्होंने घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को जीत की बधाई दी है. साथ ही अखिलेश ने अपनी पार्टी की जीत की 19 वजहें भी बताईं हैं.

  1. घोसी में जनता की बड़ी सोच की जीत हुई है!
  2. घोसी ने सिर्फ समाजवादी पार्टी के नहीं बल्कि ‘इंडिया गठबंधन’ के प्रत्याशी को जिताया है और अब यही आनेवाले कल का भी परिणाम होगा.
  3. ये सकारात्मक राजनीति की जीत है और साम्प्रदायिक नकारात्मक राजनीति की हार है.
  4. ये दलीय संकीर्ण विचारधारा और जाति बंधन से ऊपर उठकर, उस प्रत्याशी की जीत है जिसके काम करने की आशा है और नाकाम प्रत्याशी की पराजय है.
  5. ये भाजपा की तोड़फोड़ और समाज को बांटने वाली नकारात्मक राजनीति की मुंहतोड़ हार है.
  6. ये झूठे-प्रचार और जुमलाजीवियों की पराजय है.
  7. ये व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया द्वारा फैलायी जा रही सामाजिक घृणा, भ्रामक सूचनाओं और राजनीतिक मिथ्या की पराजय है.
  8. ये भष्ट्राचार, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों की भी जीत है.
  9. ये बुल्डोजर और बल से त्रस्त जनता का शासन-प्रशासन को करारा जवाब है.
  10. ये कुछ स्थानीय नेताओं की इस गलतफहमी की भी हार है कि एक समुदाय के लोग हमारी जेब में हैं.
  11. ये ‘गिरगिटी प्रत्याशियों’ को भी एक संदेश है कि जनता उनके असली रंग पहचान गई है.
  12. ये दलबदल-घरबदल की सियासत करने वालों की हार है.
  13. ये भाजपा के अहंकार और घमंड को चकनाचूर करने वाला नतीजा है.
  14. ये उस अच्छी सोच वाले सर्वसमाज और पीडीए के एक साथ आने की जीत है, जो समाज के हर वर्ग को बराबर का देकर हर किसी की तरक्की को मकसद मानकर चलती है.
  15. ये सामाजिक न्याय के लिए जातिगत जनगणना की मांग करने वाले हर किसी की जीत है.
  16. यूपी एक बार फिर से देश में सत्ता के परिवर्तन का अगुआ बनेगा.
  17. भारत ने ‘इंडिया’ को जिताने की शुरुआत कर दी है.
  18. ये देश के भविष्य की जीत है.
  19. ये एक ऐसा अनोखा चुनाव है, जिसमें जीते को एक विधायक (ओम प्रकाश राजभर) पर हारे कई दलों के भाव मंत्री हैं.

बता दें कि बीते 5 सितंबर को घोसी उपचुनाव को लेकर मतदान हुआ था. इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी में सीधी टक्कर है. भाजपा की तरफ से दारा सिंह चौहान मैदान में हैं तो वहीं सपा की तरफ से सुधाकर सिंह सियासी मैदान में हैं.

गौरतलब है कि घोसी उपचुनाव में जहां एक तरफ I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने सपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार किया तो वहीं भाजपा प्रत्याशी के लिए सुभासपा, अपना दल सोनेलाल जैसे NDA में शामिल दलों ने चुनाव प्रचार किया. सीएम योगी आदित्यनाथ तक ने यहां चुनावी जनसभा की. ऐसे में उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश की नजर घोसी में हो रहे उपचुनाव परिणामों पर लगी हुई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT