आगरा : गर्लफ्रेंड ने लवर के लिए अपने ही घर में ही डाला डाका, दादी के एकाउंट से उड़ाए रूपए
Agra News: लोग अक्सर कहते है कि प्यार अंधा होता है. लेकिन प्यार अंधा नहीं होता, बल्कि लोग प्यार में अंधे हो जाते है वो…
ADVERTISEMENT
Agra News: लोग अक्सर कहते है कि प्यार अंधा होता है. लेकिन प्यार अंधा नहीं होता, बल्कि लोग प्यार में अंधे हो जाते है वो भी इस कदर कि वे अपने प्यार की चाहत में कुछ भी कर बैठते है. चाहे इसके लिए अपने सगे-संबधियों को ही क्यों ना धोखा देना हो. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. आगरा में बॉयफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए युवती ने अपनी दादी को ही चूना लगा दिया.
बॉयफ्रेंड के लिए दादी को लगाया चूना
बता दें कि आगरा में युवती ने दादी का एटीएम कार्ड चोरी कर लिया. एटीएम से बॉयफ्रेंड के अकाउंट में 93 हजार ट्रांसफर कर दिए, इसके बाद घर में रखी 4 तोले सोने की ज्वेलरी लेकर युवती बॉयफ्रेंड के साथ घर से फरार हो गई है. पीड़ित दादी ने नातिन सिमरन के खिलाफ थाना लोहामंडी में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घर से ज्वेलरी लेकर फरार हुई युवती और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है. मामला लोहा मंडी थाना क्षेत्र का है. बुजुर्ग महिला सुनीता अरोड़ा अपने भाई के साथ रहती हैं. सुनीता अरोड़ा के साथ उनके भतीजे की बेटी सिमरन सिंह भी करीब 3 महीने से रह रही थी.
घर से फरार हुई लड़की
बताया जा रहा है कि सिमरन के विशु त्यागी नाम के युवक से प्रेम संबंध है. जनवरी में सिमरन घर से नगदी और ज्वेलरी लेकर प्रेमी के साथ भाग गई थी. 15 दिन बाद युवती सिमरन घर वापस लौट आई थी. इसके बाद परिजनों ने सिमरन को दादी सुनीता अरोड़ा के पास रहने के लिए भेज दिया था. बुजुर्ग महिला के मुताबिक 25 मई को उनकी तबीयत खराब थी. सिमरन ने बहाने से उन्हें नींद की गोली देकर सुला दिया और अलमारी में रखा उनका एटीएम निकाल लिया. 1 जून को एटीएम से प्रेमी के खाते में 93 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद अलमारी में रखे करीब 4 तोले सोने के आभूषण चुराकर प्रेमी को दे दिए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बैंक स्टेटमेंट निकालने के बाद सुनीता अरोड़ा को अपने साथ हुए फ्रॉड की जानकारी मिली. अब पीड़ित सुनीता अरोड़ा ने अपनी नातिन सिमरन के खिलाफ लोहा मंडी थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है. वारदात के बाद सुनीता अरोड़ा हैरान-परेशान है. सिमरन दोबारा अपने प्रेमी के साथ गायब है.
ADVERTISEMENT