दोस्त सारस से मिलने कानपुर चिड़ियाघर पहुंच गया आरिफ, फिर जो हुआ उसे जानकर यकीन नहीं होगा
Kanpur News: आरिफ और सारस की दोस्ती की कहानी आप जानते ही होंगे. एक शख्स और पक्षी की अनोखी दोस्ती देखकर हर कोई आर्श्चय चकित…
ADVERTISEMENT
Kanpur News: आरिफ और सारस की दोस्ती की कहानी आप जानते ही होंगे. एक शख्स और पक्षी की अनोखी दोस्ती देखकर हर कोई आर्श्चय चकित रह गया था. मगर फिर वन विभाग ने सारस को आरिफ से अलग कर दिया था और सारस को कानपुर चिड़ियाघर में भेज दिया गया था. इसको लेकर भी भाजपा और सपा में खूब सियासत हुई थी.
इसी बीच अब एक बार फिर आरिफ और सारस की दोस्ती चर्चाओं में है. दरअसल आरिफ अपने दोस्त सारस से मिलने कानपुर के चिड़ियाघर पहुंच गया. मिली जानकारी के मुताबिक, आरिफ ने इसकी जानकारी ना जू प्रशासन को दी और ना ही जू प्रशासन से कोई अपील की. आरिफ चुप-चाप टिकट लेकर भीड़ के बीच बाकी लोगों की तरह कानपुर के चिड़ियाघर पहुंच गया.
आरिफ को देखते ही सारस ने ये किया
मिली जानकारी के मुताबिक, जब आरिफ चिड़ियाघर पहुंचा तो उसने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. आरिफ चेहरे पर मास्क लगाए ही सारस के पास पहुंच गया. उस दौरान सारस अपने दोस्त आरिफ को पहचान नहीं पाया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मगर जैसे ही आरिफ ने अपना मास्क उतारा तो सारस आरिफ को पहचान गया और खुशी से उछलने लगा. बताया जा रहा है कि इस दौरान सारस अपने पिंजरे में ही इधर-उधर भागने लगा. बता दें कि ये पूरी कहानी आरिफ ने अपने कैमरे में कैद की है और अपने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है.
अब कैसा है सारस
वीडियो में आरिफ ने सारस की सेहत के बारे में भी बताया है. आरिफ ने कहा है कि सारस पहले से दुबला हो गया है. आरिफ ने अंदाजा जताया है कि शायद सारस अच्छे से खा-पी नहीं रहा है. आरिफ का कहना है कि वह कोशिश करेंगे कि सारस को आजाद कर दिया जाए. आरिफ का कहना है कि भले ही सारस को मुझें ना दिया जाए, लेकिन उसे आजादी दे दी जाए.
ADVERTISEMENT
ऐसे हुई थी आरिफ और सारस की दोस्ती
आरिफ को सारस घायल अवस्था में मिला था. आरिफ ने सारस की देखभाल की और उसका इलाज किया था. इसके बाद सारस पक्षी आरिफ को ही अपना सब कुछ मानने लगा. वह आरिफ के साथ ही रहने लगा और उसके साथ ही खाने लगा. मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले करीब एक साल से सारस, आरिफ के साथ ही रह रहा था.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुए थे वायरल
आरिफ और सारस की दोस्ती के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. लोग एक पक्षी और युवक की दोस्ती को देख काफी हैरान थे. आरिफ जहां जाता, सारस वहां आ जाता. कुछ वीडियो में ये भी दिख रहा था कि आरिफ जब बाइक पर जा रहा होता था तो सारस उड़ कर उसके पीछे आ रहा होता था. इन दोनों की दोस्ती पूरे देश में चर्चाओं का विषय बन गई थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT