अब अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के लिए तैयार हुआ ये खास प्लान, इस बार बचना मुश्किल?

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

Atique ahmed and shaista parveen
Atique ahmed and shaista parveen
social share
google news

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी और 50000 की इनामिया शाइस्ता परवीन की तलाश के लिए यूपी पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस को शाइस्ता के कौशांबी, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, दिल्ली, ओखला, मुंबई और पश्चिम बंगाल में छिपे होने की आशंका है. वहीं, अब पुलिस इन इलाकों में शाइस्ता को पकड़ने के लिए दबिश डाल रही है.

शाइस्ता की मदद करने के शक में पुलिस ने इन लोगों को चिह्नित

आपको बता दें कि पुलिस ने शाइस्ता के 20 से ज्यादा ऐसे मददगारों को चिह्नित किया गया है, जिनसे उसको मदद मिल सकती है. इनमें प्रयागराज के अकामा बिल्डर्स के मालिक मोहम्मद मुस्लिम, असलम मंत्री, खालिद जफर, मो नफीस, इरशाद उर्फ सोनू, अरशद, सुल्तान अली, नूर, राशिद उर्फ नीलू, आवेज अहमद, नजमे आलम उर्फ नब्बे, मो आमिर उर्फ परवेज, मनीष खन्ना, नायाब, ताराचंद गुप्ता, मो अनस और आसिफ उर्फ मल्ली के नाम शामिल हैं. इनके अलावा शाइस्ता की करीबी एक महिला डॉक्टर भी है. साथ ही शाइस्ता का एक ननदोई और अतीक का बहनोई, जो बनारस में रहता है उसे भी शाइस्ता का काफी नजदीकी बताया जा रहा है. शाइस्ता लखनऊ स्थित उसके घर पर अक्सर जाकर रुकती थी और अब पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है.

बेटे का एनकाउंटर तो शाइस्ता के पति अतीक की हुई हत्या

गौरतलब है कि शनिवार, 15 अप्रैल की तारीख को उत्तर प्रदेश में एक बड़ी घटना घटी. इन दिन पूर्व सांसद और माफिया अतीक और उसके छोटे भाई अशरफ की प्रयागराज में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. यह वारदात तब घटी, जब पुलिस दोनों भाइयों को प्रयागराज के एक अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जा रही थी. ध्यान देनी वाली बात यह है कि अतीक की हत्या उस दिन हुई, जिस दिन उसके तीसरे नंबर के बेटे असद को सुपुर्द-ए-खाक किया गया था. दरअसल, उमेश पाल मर्डर केस में 5 लाख रुपये का इनामिया असद फरार चल रहा था, जिसका 13 अप्रैल को झांसी में UPSTF ने एनकाउंटर कर दिया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि पुलिस को ऐसा इनपुट मिला था कि जब असद और अतीक को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा, तब शाइस्ता कब्रिस्तान में आ सकती है. मगर ऐसा नहीं हुआ और अभी वह पुलिस के हाथों से काफी दूर है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT