अलीगढ़ में आवारा सांड ने ले ली तीन लोगों की जान, मौके पर पशु की भी हुई मौत

अकरम खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से दर्दनाक खबर सामने आई है. अलीगढ़ में आवारा गोवंश से दो बाइकों की भीषण भिड़ंत हो गई. इस टक्कर में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं एक की मौत इलाज के दौरान हुई. इस हादसे में आवारा गोवंश की भी मौत हो गई. बता दें कि यहां आवारा गोवंश से हो रही हर दिन मौतों से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. आवारा जानवरों के कारण हर दिन सड़कों पर हादसे हो रहे हैं. इस घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

आवारा गोवंश से टकरा गई 2 बाइक

दरअसल ये पूरा मामला अलीगढ़ जिले के थाना लोधा क्षेत्र के ग्राम सदरपुर से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां दो बाइक आवारा गोवंश से टकरा गई. इस हादसे में मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर तौर से घायल हो गया. घायल को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मगर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आवारा गोवंश की भी मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के परिवारों को घटना की सूचना दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक, 2 शख्स एक ही बाइक पर बैठकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान लोधा क्षेत्र के नजदीक आवारा गोवंश से 2 बाइक टकरा गई. दूसरी बाइक पर सिर्फ चालक ही था. इस हादसे में तीनों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर डीएसपी सुमन कनौजिया ने बताया, “ आवारा गोवंश के टकराने से 3 लोगों की मौत हो गई है. पूरे मामले की जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT