UP निकाय चुनाव: कानपुर में त्रिकोणीय मुकाबला! BJP, कांग्रेस और सपा के बीच ऐसा है सियासी समीकरण
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निगम चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है. कानपुर मंडल में दूसरे चरण में यानि 11…
ADVERTISEMENT
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निगम चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है. कानपुर मंडल में दूसरे चरण में यानि 11 मई को मतदान होना है. वहीं निकाय चुनाव का परिणाम 13 मई को आएगा. कानपुर नगर निगम की बात करें तो यहां पर इस बार 23 लाख मतदाता हैं, जिसमें लगभग 12 लाख पुरुष और 11 लाख महिलाएं शामिल हैं.
कानपुर में ऐसा है समीकरण
कानपुर जिले में एक नगर निगम, दो नगर पंचायत और दो नगरपालिका आए हैं. सिटी में नगर निगम है तो बिल्हौर और घाटमपुर दो नगरपालिका है. जबकि बिठूर और शिवराजपुर दो नगर पंचायत हैं. कानपुर नगर निगम की बात की जाए तो यहां पर 110 वार्ड हैं. कानपुर नगर निगम में हमेशा से बीजेपी का ही दबदबा रहा है. वर्तमान मेयर प्रमिला पांडे 2017 में जीती थी, जिनका कार्यकाल पूरा हो गया है. इस बार भी बीजेपी की सीट महिला सामान्य है ऐसे में इस बार भी वह अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रही हैं. हालांकि टिकट किसको मिलेगा यह देखने वाली बात होगी.
यहां भाजपा का रहा है दबदबा
बता दें कि कानपुर नगर निगम के अब तक 6 चुनाव हो चुके हैं, जिसमें से पांच बार भाजपा ने यहां अपना परचम लहराया है. वहीं एक बार कांग्रेस को जीत मिली है. इस बार भी यहां बीजेपी का पलड़ा भारी होता दिख रहा है. हालांकि कानपुर में इस बार सपा के तीन विधायक हैं और तीनों ही सीटें नगर निगम में ही आते हैं. लेकिन मेयर के चुनाव में अक्सर मतदाता बीजेपी के बाद कांग्रेस तरफ देखता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसे भी पढें – यूपी निकाय चुनाव में EVM संग बैलट पेपर से भी होगा मतदान, डिटेल में जानिए क्या होगी प्रक्रिया
यहां भाजपा और सपा में सीधी टक्कर
कानपुर में इस बार 535 मतदान केंद्रों पर नगर निगम का चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. बता दें कि कानपुर में बिल्हौर नगर पालिका है, जिसमें 25 वार्ड हैं. जिनके लिए 10 मतदान स्थल बनाए गए हैं. यहां पर ज्यादातर सपा का कब जा रहा है, हालांकि पिछला चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी शादाब खान ने जीत लिया था. इस बार बीजेपी और सपा में सीधी टक्कर होनी है. बिल्हौर के बाद घाटमपुर दूसरी नगरपालिका है, जिसके 25 वार्ड हैं. यहां भी ज्यादातर निर्दलीय ही बाजी मारते रहे हैं. यह खास बात यह है कि अक्सर बैकवर्ड क्लास से ही चेयरमैन बनता रहा है. वर्तमान में संजय सचान चेयरमैन हैं.
ADVERTISEMENT
कानपुर में दो नगर पंचायत क्षेत्र हैं, जिसमें बिठूर नगर पंचायत में 11 वार्ड है. बिठूर नगर पंचायत में पिछले कई चुनावों से बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा के परिवार के लोगों ने ही जीत हासिल की है. हालांकि इसके पहले सांगा कांग्रेस में हुआ करते थे. उस समय भी बिल्कुल नगर पंचायत में उनके ही परिवार का कब्जा था. शिवराज पुर दूसरी नगर पंचायत है, यहां 8 वार्ड है जिनके लिए 4 मतदान स्थल है. शिवराजपुर में ज्यादातर निर्दलीय प्रत्याशियों का ही नगर पंचायत पर कब्जा रहा है.वर्तमान में विनोद कुमार तिवारी चेयरमैन हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT