UPSC एस्परेंट लड़की को कैसे पता चला वॉशरूम में है खुफिया कैमरा, लैंडलॉर्ड का लड़का कर रहा वॉच?
दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रही है यूपी निवासी लड़की के साथ जो हुआ, उसे सुनकर हर कोई हैरान है. जिस किराए के घर में रहकर लड़की UPSC की तैयारी रही थी उसके मकान मालिक के बेटे ने बैडरूम और बाथरूम में खुफिया कैमरे लगा दिए थे.
ADVERTISEMENT
Crime News: दिल्ली के शकरपुर इलाके में UPSC की तैयारी कर रही है उत्तर प्रदेश निवासी लड़की के साथ जो हुआ, उसे सुनकर हर कोई हैरान है. बता दें कि जिस किराए के घर में रहकर लड़की UPSC की तैयारी रही थी उसके मकान मालिक के बेटे ने बैडरूम और बाथरूम में खुफिया कैमरे लगा दिए थे. जब इस बात की बात जानकारी लड़की को लगी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. फौरन उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद मकान मालिक के करण नामक बेटे को अरेस्ट किया गया. अब सबसे बड़ा सवाल यह है लड़की को आखिर कैसे पता चला कि उसकी गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा रहा है? इसे आप विस्तार से खबर में जानिए.
किस बात को लेकर लड़की हो हुआ शक?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, लड़की को पहली बार तब शक हुआ जब वह अपना वॉट्सऐप चेक कर रही थी. उसे अपने वॉट्सऐप पर कुछ ऐसी संदिग्ध गतिविधि मिली, जिससे उसे शक हुआ. दरअसल, कई ऐसे मैसेज थे जो उसने पढ़े नहीं, लेकिन जब उसने अपना वॉट्सऐप चेक किया तो मैसेज पर नीला टिक नजर आ रहा था.
इसके अलावा भी कुछ संदिग्ध गतिविधि उसे अपने वॉट्सऐप पर नजर आई. इसके बाद उसने अपने किसी जानकार से बात की और जब उसने लड़की का वॉट्सऐप अकाउंट चेक किया, तब उसे बताया गया कि यह अकाउंट किसी और लैपटॉप पर भी लॉगिन है.
लड़की करण पर करती थी पूरा विश्वास!
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि लड़की करण के ऊपर पूरा विश्वास करती थी. करण उसके फ्लैट में आया-जाया भी करता था. तो अंदेशा इस बात का है कि किसी दिन मौका देखकर करण ने पीड़िता के मोबाइल से अपने लैपटॉप पर वॉट्सऐप लॉगिन कर लिया. तभी से वह लड़की के सभी मैसेज भी पढ़ रहा था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
करण ने कब लगाए खुफिया कैमरे?
पुलिस के अनुसार, जब कभी लड़की छुट्टी पर अपने घर जाती तो अपने फ्लैट की चाबी मकान मालिक के लड़के करण को देकर जाती थी. करण ने मौका देखकर करीब 3 महीने पहले पीड़िता के फ्लैट में दो कैमरे बल्ब होल्डर के अंदर फिट कर दिए थे. पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) अपूर्वा गुप्ता के मुताबिक, कुछ समय पहले लड़की ने अपने फ्लैट के बाथरूम के बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा देखा और पुलिस को कॉल किया.
छानबीन में पुलिस के उड़े होश
पुलिस ने जब फ्लैट में पहुंचकर छानबीन शुरू की तो जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि बाथरूम के अलावा बेडरूम के कमरे के बल्ब होल्डर में भी एक स्पाई कैमरा लगा हुआ है. जब पुलिस ने लड़की से पूछा कि आखिर घर में किस-किस की एंट्री होती है तो छात्रा ने बताया कि जब वह कहीं बाहर जाती है तो अपने इस फ्लैट की चाबी अपने मकान मालिक के लड़के करण को देकर जाती है, क्योंकि उसे करन पर विश्वास है.
ADVERTISEMENT
बार-बार लड़की के कमरे में आने की कोशिश करता था करण
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जब करण से पूछताछ की और छानबीन की तो उसके पास से पुलिस को एक स्पाई कैमरा मिला. साथ ही साथ दो लैपटॉप मिले जिसमें वह रिकॉर्ड वीडियो स्टोर किया करता था. दरअसल जो स्पाई कैमरे करण ने छात्रा के घर में लगाए थे, वे ऑनलाइन जुड़े हुए नहीं थे. इसलिए करण किसी ने किसी बहाने लड़की से फ्लैट की चाबी लेने की कोशिश करता, ताकि वह चिप में मौजूद डाटा ट्रांसफर कर सके.
दिल्ली पुलिस ने दी ये जरूरी सलाह
करण के खिलाफ तमाम सबूत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक वह दिव्यांग है. करण भी पिछले सात साल से UPSC की तैयारी कर रहा था, लेकिन सफल नहीं हो पा रहा था. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में अकेले फ्लैट लेकर किराए पर रह रही छात्राओं और महिलाओं को सतर्क रहने और अनजान लोगों पर या किसी पर भी जरूरत से ज्यादा विश्वास न करने की सलाह दी है.
ADVERTISEMENT
(दिल्ली से हिमांशु मिश्रा और अरविंद ओझा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT