बिहार में नौकरी पाने वाली यूपी की इस लड़की ने योगी आदित्यनाथ को लेकर ये क्या कह दिया

यूपी तक

• 04:22 AM • 04 Nov 2023

बिहार सरकार ने बिहार शिक्षक भर्ती में चयनित हुए 1 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी शिक्षक की नौकरी दी है. खास बात ये है कि अन्य राज्यों के युवाओं को भी नौकरी मिली है. इसी बीच यूपी की महिला युवतियों का वीडियो चर्चाओं में बना हुआ है.

बिहार में नौकरी पाने वाली यूपी की इस लड़की ने योगी आदित्यनाथ को लेकर ये क्या कह दिया

बिहार में नौकरी पाने वाली यूपी की इस लड़की ने योगी आदित्यनाथ को लेकर ये क्या कह दिया

follow google news

बिहार की नीतीश कुमार सरकार इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है. दरअसल बिहार सरकार ने बिहार शिक्षक भर्ती में चयनित हुए 1 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी शिक्षक की नौकरी दी है. खास बात ये है कि अन्य राज्यों के युवाओं को भी नौकरी मिली है. इस भर्ती अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश के भी कई युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है. ऐसे में हमारे सहयोगी Bihar Tak ने इस भर्ती के तहत चयनित होने वाली यूपी की कुछ युवतियों से बात की. 

यह भी पढ़ें...

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि बिहार सरकार या बुलडोजर वाले बाबा में से बेस्ट कौन है? इस सवाल पर वहां बैठी युवतियों ने साफ कहा कि बेस्ट तो बुलडोजर वाले बाबा यानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही हैं. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

‘नौकरी के लिए बिहार सरकार का धन्यवाद’

इसके बाद हमारे सहयोगी Bihar Tak ने इन युवतियों से पूछा, नौकरी तो बिहार की नीतीश सरकार ने दी है और बेस्ट बुलडोजर वाले बाबा? इस सवाल का जवाब देते हुए युवतियों ने कहा, बिहार सरकार ने हमें अवसर दिया है, ये बड़ी बात है. हम इनका धन्यवाद करना चाहते हैं. हम यहां आकर बहुत खुश हैं. 

जब Bihar Tak ने इन युवतियों  से पूछा कि सीएम नीतीश और बुलडोजर वाले बाबा में बेस्ट कौन है? तो इस सवाल को युवतियों ने टाल दिया और दोनों को ही बेस्ट बता दिया.  

भड़के लोग

बता दें कि इस वीडियो पर नीतीश समर्थक भड़क गए हैं. कोई इन्हें दोगला कह रहा है तो कोई इन्हें नौकरी से निकाल कर वापस यूपी भेजने की बात कर रहा है. नीतीश सरकार समर्थक इस वीडियो को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को भी टैग कर रहे हैं. फिलहाल ये वीडियो चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp