UP Weather : यूपी में तेजी से बदल रहा मौसम, दिवाली से पहले आ सकता है बड़ा बदलाव, जानिए IMD का अपडेट

यूपी तक

• 07:56 AM • 16 Oct 2024

UP Cold Weather latest News : मानसून के विदाई के साथ ही उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है.

UPTAK
follow google news

UP Cold Weather latest News : मानसून के विदाई के साथ ही उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी तेज धूप खिल रही है तो कभी आसमान में बादलों की हलचल देखने को मिलती है. इस बदलते मौसम के बीच तापमान में भी धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में आने वाले दिनों में बारिश और ठंड का सामना करना पड़ सकता है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ठंडी हवाओं और बारिश का असर दिखाई देगा, जिससे तापमान में भारी गिरावट होगी.

यह भी पढ़ें...

इन जिलों के तापमान में गिरावट

बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस समय उत्तर पश्चिमी हवाएं प्रवाहित हो रही हैं, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है. ऐसे में आने वाले समय में तापमान में बड़ी उछाल नहीं देखी जाएगी. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा, बाराबंकी, लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, सोनभद्र और चंदौली में न्यूनतम तापमान पिछले दिनों की अपेक्षा काफी नीचे आया है. इन शहरों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर 20 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान औसत 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.

हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इनमें मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली, अलीगढ़, गाजियाबाद, नोएडा और कानपुर जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं. बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है.  अगले 24 घंटे के दौरान कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. क्योंकि मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 16 अक्टूबर को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है.
 

    follow whatsapp