UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला अब थम सा गया है. दूसरी तरफ सुबह और शाम के समय मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है. रात के समय अब AC की जरूरत नहीं महसूस हो रही है. सुबह और रात के समय तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है.
ADVERTISEMENT
अब कैसा रहेगा यूपी का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल उत्तर प्रदेश में इस पूरे हफ्ते बारिश की संभावना नहीं है. मौसम शुष्क रहने की आशंका है. नोएडा से लेकर लखनऊ, गाजीपुर से लेकर कानपुर-बलिया-झांसी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है. मगर बारिश हो इसकी संभावना काफी कम है.
14, 15 अक्टूबर से लेकर 19-20 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है. अब लंबे समय बाद ही उत्तर प्रदेश के लोगों को बारिश देखने को मिल सकती है.
ठंड के लिए रहिए तैयार
विजयादशमी के बाद अब ठंड किसी भी समय दस्तक दे सकती है. सुबह और शाम सर्दी की आहट दिखाई देने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि अब सुबह और शाम के समय ठंड ज्यादा महसूस होनी शुरू हो जाएगी. धीरे-धीरे दिन में भी सर्दी महसूस होने लगेगी. दीवाली के ऊपर सर्दी पूरी तरह से दस्तक दे सकती है,
ADVERTISEMENT