Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में से एक, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और कुंडा विधायक राजा भैया इन दिनों अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक मामले को लेकर चर्चा में हैं. बता दें कि इस बीच भानवी सिंह ने पारिवारिक अदालत में हलफनामा पेश किया है. इस हलफनामा में उन्होंने साल 1994 में हुई उनकी शादी के बाद से घरेलू हिंसा, दुर्व्यवहार समेत कई अन्य आरोपों को लगाते हुए अपने हिस्से की कहानी बताई है.
ADVERTISEMENT
मालूम हो कि राजा भैया ने अपनी पत्नी के खिलाफ दिल्ली की साकेत कोर्ट में तलाक का मामला दायर किया है. वहीं इसके जवाब में भानवी सिंह ने हलफनामा पेश करते हुए पति राजा भैया पर दशकों तक अच्छा व्यवहार न करने समेत कई संगीन आरोप लगाए हैं.
भानवी ने किए शादी बचाने के कई प्रयास!
भानवी सिंह द्वारा पेश किए गए हलफनामे में कहा गया है कि उनकी तरफ से सुलह की दिशा में कई प्रयास किए गए. इसके साथ ही उन्होंने अपनी शादी को सफल बनाने की कोशिश की, जिसमें लखनऊ छावनी में एक घर स्थापित करना भी शामिल है. इसके साथ ही कहा गया है कि भले ही राजा भैया ने उनके साथ अच्छा व्यवहार न किया हो, लेकिन वह सुलह करने और शादी को जारी रखने के लिए हमेशा से तैयार हैं.
राजा भैया डांस बार जाते थे: राजा भैया
बता दें कि भानवी सिंह द्वारा पेश किए गए हलफनामे में आरोप लगाया गया है कि राजा भैया का एक करीबी रिश्तेदार और एक प्रमुख चैनल के साथ काम करने वाली पत्रकार के साथ अवैध संबंध हैं. इन मामलों के अलावा, उन्होंने आरोप लगाया है कि राजा भैया अक्सर “डांस बार” जाते थे और “कई महिलाओं” के साथ उनके संबंध थे. जबकि उन्हें लंबे समय तक राजा भैया के साथ घर साझा करने की अनुमति नहीं थी. भानवी कुमारी ने ये भी कहा है कि जब उन्होंने इन मामलों पर आपत्ति जताई तो उन्हें बार-बार पीटा गया, अपमानित किया गया और वैवाहिक घर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया.
हलफनामे में सबसे बड़ा आरोप यह है कि राजा भैया ने साल 2016 में नशे की हालत में भानवी पर 2 बार गोली चलाई थी. हलफनामे के अनुसार, इस दौरान राजा भैया अपनी एक अफेयर पार्टनर के साथ वीडियो कॉल पर थे.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब बच्ची को पिता से दूर रखने के लिए उन्होंने उसका एडमिशन दिल्ली के एक स्कूल में कराया था तब, राजा भैया ने बच्ची को इतनी बुरी तरह पीटा था कि उसकी सुनने की छमता खत्म हो गई थी.
इसके अलावा, भानवी ने आरोप लगाया है कि दो बेटियों को जन्म देने के बाद, बेटे को जन्म देने के लिए उन्हें दर्दनाक चिकित्सा उपचार और आईवीएफ से गुजरना पड़ा था.
तलाक देने के लिए तैयार नहीं हैं भानवी
बता दें कि इस मामले पर भानवी कुमारी और राजा भैया के वकीलों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. भानवी कुमारी ने कहा है कि वह तलाक देने के लिए तैयार नहीं हैं. भानवी ने इस आरोप से साफ इनकार कर दिया है कि उन्होंने अपने पति को छोड़ दिया था और वह उनके साथ नहीं रहना चाहती थीं.
गौरतलब है कि दिल्ली की साकेत कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है. सुनवाई की अगली तारीख 17 अक्टूबर को तय की गई है .
ADVERTISEMENT