Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक हैरान कर देने का मामला सामने आया है. एक युवक पर 10वी की छात्रा से पहले उसके साथ रेप के बाद जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगा है. वही परिजन रोते बिलखते थाना पंहुच कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं मामले में SP ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए और सैनी पुलिस को शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का निर्देश दिया. इतना ही नहीं एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने प्रकरण की जांच के लिए अधिकारियों को मौके पर भेज जांच करने का भी निर्देश दिया है.
ADVERTISEMENT
रेप फिर जहर देकर की हत्या
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है. परिवार के लोग बुधवार को किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए थे. उसका भाई भी मजदूरी के लिए बाहर चला गया था. 17 वर्षीय किशोरी घर में अकेली थी. वहां 10 वी में पढ़ाई करती थी. इसी बीच घर मे सुनसान देख पड़ोसी युवक सुरेंद्र कुमत घर में घुस गया. आरोप है कि युवक ने पहले किशोरी के साथ रेप किया इसके बाद उसे जहर खिला दिया और मौके से फरार हो गया. मृतक छात्रा का भाई जब घर पहुंचा तो तो छात्रा उल्टी कर रही थी. जानकारी करने पर किशोरी ने अपने भाई को घटना की जानकारी दी. किशोरी का भाई उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगा. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस
परिजनों ने मामले की जानकारी सैनी कोतवाली पुलिस को दी लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. परिजन रोते बिलखते थाना पहुच कर आरोपी युवक के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. घटना जानकारी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव हुई तो प्रकरण को गंभीरता से लिया. इसके बाद उन्होंने सैनी पुलिस को प्रकरण की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का निर्देश दिया. उधर घटना के बाद से ही आरोपी पयुवक मौके से फरार है. एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक को भी मौके पर भेज कर घटना की जांच की निर्देश दिए हैं. पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है.
ADVERTISEMENT