उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के सहसवान व दातागंज कोतवाली क्षेत्र में आज जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया के नेतृत्व में जहरीली शराब बनाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई छापेमारी में चार तस्करों को अरेस्ट किया गया है. इनके पास से टीम को 120 लीटर जहरीली शराब शराब बरामद हुई है. 6 कुंटल से अधिक लहन भी मिला है, जिसको मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
आबकारी टीम ने शराब बनाने के उपकरण भी बरामद कर जब्त किए हैं. सहसवान क्षेत्र के गांव नगला वरन, सुखेन के साथ-साथ दातागंज क्षेत्र के गांव पलिया गुर्जर, गंगोला,अटेना, खेड़ा जलालपुर आदि में भी छापामारी की गई और संदिग्धों के घरों की गहनता से तलाशी ली गई. जहां यह शराब बरामद की गई है.
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लबानिया ने बताया है कि तस्करों के खिलाफ अवैध एवं जहरीली शराब का धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि जनपद में काफी जगह अवैध और ज़हरीली शराब बनाने का कारोबार चल रहा है.
कानपुर: शराब के नशे में स्कूल पहुंचा टीचर, फिर छात्राओं-शिक्षिकाओं से की ये शर्मनाक हरकत
ADVERTISEMENT