नोएडा में नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के डेयरी गुजरान गांव में कई मकानों और दुकानों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी करके क्षेत्र में दहशत पैदा करने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
पुलिस उसके एक साथी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और इस मामले में शामिल एक अन्य बदमाश फरार है.
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि डेयरी गुजरान गांव में कुछ माह पूर्व कार सवार तीन लोगों ने दुकानों एवं मकानों पर रात के समय अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसके कारण गांव में दहशत पैदा हो गई थी.
उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को सुभाष नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि सुभाष के एक साथी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए गांव में गोलियां चलाई थीं.
नोएडा: 3 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या, दादी पर प्रेमी के साथ मिलकर मर्डर कराने का आरोप
ADVERTISEMENT