उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra Crime News) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की बरेहमी से हत्या कर दी. पहले गोली मारी और फिर दोस्त का सिर धड़ से अलग कर दिया. आरोपी हत्या के सुराग मिटाने की तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले पुलिस मौके पर पहुंच गई और जुर्म से पर्दा हट गया. पुलिस को आरोपियों की कार से कटा हुआ सिर मिला. कार से ही कुछ दूरी पर चांदी कारोबारी का सिर धड़ से अलग पड़ा मिला. आगरा के सिकन्दरा थाना क्षेत्र की यह घटना है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने आरोपी टिंकू भार्गव और वारदात में कथित तौर पर शामिल अनिल को गिरफ्तार कर लिया है. टिंकू भार्गव भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष बताया जा रहा है. मृतक नवीन वर्मा के भाई प्रवीन शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने टिंकू भार्गव और अनिल के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 , 201 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एफआईआर के मुताबिक, 4 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे नवीन अपने दोस्त टिंकू भार्गव का काम आने पर घर से एक्टिवा लेकर गया था. शाम 8:00 बजे बेटी ने नवीन को फोन किया, नवीन ने बेटी को बताया कि वह टिंकू भार्गव और उसके दोस्त अनिल के साथ है, आधे घंटे में घर वापस आ जाएगा.
जानकारी के अनुसार, एक घंटे बाद परिवार के लोगों ने दोबारा फोन किया, तो टिंकू और नवीन का फोन स्विच ऑफ बताने लगा. रात में पुलिस ने प्रवीण के घर पहुंच कर जानकारी दी कि उसके भाई के साथ सिकंदरा में कोई घटना हो गई है.
जानकारी मिलते ही प्रवीण अपने दोस्तों के साथ सिकंदरा अरसेना के जंगल पर पहुंचा. मौके पर सड़क किनारे सफेद रंग की कार खड़ी थी. गाड़ी के अंदर मृतक नवीन का सिर पड़ा हुआ था, जबकि गाड़ी के नीचे निर्वस्त्र धड़ पड़ा हुआ था.
इस वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने के प्रयास में जुटी है कि दोनों ने इस जघन्य वारदात को क्यों अंजाम दिया?
इस मामले को लेकर आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया, “रात में गश्त के दौरान पुलिस टीम को कार नजर आई. मौके पर दो युवक मिले. कार की तलाशी ली गई, तो अंदर सिर मिला और पास ही धड़ पड़ा हुआ था. दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.”
आगरा: मुकुट-मुखौटा पहनकर ताजमहल में जाना चाहती थीं थाईलैंड की पर्यटक, एंट्री रोकी गई
ADVERTISEMENT