Uttar Pradesh News: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey Suicide Case) की मौत के मामले में चौंकाने वाली खबर सामने आई है. आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में अब एक और नया मोड़ सामने आ गया है. आकांक्षा दुबे के कपड़ों की जांच में स्पर्म पाए गए है, जिसके बाद पुलिस की जांच का दायरा एक कदम और आगे की ओर बढ़ा है. अब वाराणसी पुलिस जेल में बंद मुख्य आरोपी भोजपुरी गायक समर सिंह व उनके दोस्त संजय सिंह सहित चार लोगों का डीएनए टेस्ट कराने की अनुमति अदालत से मांगी है.
ADVERTISEMENT
आकांक्षा के कपड़ों से हुआ चौंंकाने वाला खुलासा
आपको बता दे कि बीते 26 मार्च को सारनाथ के एक होटल में भोजपूरी अदाकारा आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद आकांक्षा दुबे के परिवार की तरफ से आत्महत्या को हत्या बताते हुए. भोजपुरी गायक समर सिंह और संजय सिंह को आकांक्षा दुबे मामले का मुख्य आरोपी बनाया गया था. समर सिंह और संजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और इस मामले की जांच कर रही है. अगर कोर्ट पुलिस को समर सिंह सहित चार लोगों का डीएनए टेस्ट का आदेश दे देती है, तो जल्द ही आकांक्षा दुबे आत्महत्या का सच सामने आ जायेगा.
पुलिस ने कोर्ट से की ये मांग
वहीं इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए वाराणसी के एडिशनल कमिश्नर संतोष सिंह ने बताया कि, इस प्रकरण में बहुत अधिक साक्ष्य हम लोगों के पास नहीं था. मृतका के पुराने कपड़ों के आधार पर इन चार अभियुक्त समर सिंह, संजय सिंह संदीप और अरुण राय के डीएनए सैंपल के मिलान के लिए कोर्ट से अनुरोध किया गया है. कोर्ट के आदेश आते ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
उठ रहे ये सवाल
वहीं इस मामले में पर आकांक्षा दुबे के परिवार के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि, ‘आकांक्षा दुबे के कपड़ों से स्पर्म की पुष्टि हुई है. इस बात को परिवार की तरफ से लगातार कहा जा रहा था कि उसके साथ मिस हैपनिंग हुई है. क्योंकि आकांक्षा दुबे ने जो कपड़े पहने हैं, वह उसके नहीं है. उसके साथ पहले गलत किया गया फिर उसकी हत्या की गई. पुलिस द्वारा अभियुक्त को पकड़ा नहीं गया था, विसरा रिपोर्ट नहीं आई थी और पुलिस खुद इसे आत्महत्या करार दे रही थी. अब जो कपड़ों में स्पर्म पाया गया है, उससे इस घटना के पीछे जो लोग हैं उनका भी पर्दा खुलेगा.’
ADVERTISEMENT