आजमगढ़: प्रेमी ने प्रेमिका को गला काटकर मार डाला, फिर सिरफिरे ने खुद पर भी किया हमला

राजीव कुमार

• 03:44 AM • 02 Dec 2022

Azamgarh News Hindi: आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर मुंबई से आई एक ट्रेन से उतरे कथित प्रेमी जोड़ों के बीच में ना मालूम क्या विवाद हुआ…

UPTAK
follow google news

Azamgarh News Hindi: आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर मुंबई से आई एक ट्रेन से उतरे कथित प्रेमी जोड़ों के बीच में ना मालूम क्या विवाद हुआ कि प्रेमी ने एक धारदार हथियार से पहले प्रेमिका का गला काटा और उसके बाद अपना भी गला काटकर घायल हो गया. इस वारदात में युवती की मौत हो गई. घटना को देखते ही स्थानीय लोगों और यात्रियों में दहशत फैल गई. इसके बाद आनन-फानन में घायल को अस्पताल भेजा गया और साथ में पुलिस को मामले की सूचना भी दी गई. बताया जा रहा है कि घायल युवती जहानागंज की रहने वाली थी और युवक बिलरियागंज निवासी है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने क्या बताया?

उत्तर प्रदेश समाचार: इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए आजमगढ़ के एसपी (सिटी) ने बताया कि ‘यह प्रेम प्रसंग का मामला है, जिसमें 22 वर्षीय युवक 18 साल की युवती से एक तरफा प्रेम करता था. युवती का पीछा करते हुए युवक मुंबई तक चला गया था और जब युवती मुंबई से अपने घर आ रही थी तो युवक भी पीछा करते हुए यहां आ गया. पुलिस के अनुसार, रेलवे स्टेशन पर युवक ने युवती पर शादी का दबाव बनाया और बात न बनते देख उसके धारदार हथियार हमला कर दिया, जिससे युवती की मौत हो गई.’

आजमगढ़ न्यूज़: उन्होंने आगे बताया, ‘घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने भी अपना उसी धारदार हथियार से गला काट लिया और छटपटा ने लगा. आसपास की भीड़ और रेलवे स्टेशन के यात्रियों ने शोर मचाया और उसे अस्पताल भेजा गया, जहां से डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.’

एसपी सिटी ने बताया कि मृतका की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है.

BJP सांसद निरहुआ ने बताया आजमगढ़ के पिछड़ेपन का कारण, जानिए क्या कहा उन्होंने?

    follow whatsapp