उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) में एक हैरान कर देने वाला घटना सामने आया है. यहां एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों द्वारा अपने ही स्कूल की बस पर फायरिंग कर दी. तमंचे से चली गोली बस के शीशे को पार करती हुई निकल गई. गनीमत यह रही कि बस के आगे कोई छात्र नहीं बैठा हुआ था. इस मामले में पुलिस ने अब कार्रवाई की है. पुलिस ने तीन आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक तमंचा भी बरामद कर लिया है.
ADVERTISEMENT
छात्रों ने अपने ही स्कूल बस पर की फायरिंग
बता दें कि गुरूवार देर शाम को कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के कुमकुम मोदी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले तीन छात्रों ने एक सहपाठी से झगड़ा होने की वजह से अपने ही स्कूल की बस पर फायरिंग की थी. जिसके बाद हड़कंप मच गया था. फायरिंग की घटना के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी. मामले की तफतीश में जुटी पुलिस ने फायरिंग करने वाले तीनो आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने छात्रों के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है.
पुलिस ने लिया हिरासत में
वहीं इस घटना पर सीओ बड़ौत सविरत्न सिंह ने बताया कि 23 फ़रवरी को कोतवाली बड़ौत पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक स्कूल बस पर तीन छात्रों ने फायरिंग की है. इस सूचना पर बड़ौत पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई और फायरिंग करने वाले 3 छात्रों को हिरासत में लिया गया. ये सभी छात्र कक्षा 11वीं और 12वीं के हैं. पुलिस ने इनके द्वारा घटना प्रयुक्त तमंचा को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में जांच की जा रही है कि ये तमंचा कहां से लेकर आए थे और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT