उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur News) में सिपाही पति की बेवफाई से तंग आकर एक महिला आरक्षी ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. महिला आरक्षी का शव उसके कमरे में पंखे से लटकता पाया गया.
ADVERTISEMENT
जांच के दोरान महिला आरक्षी के कमरे से एक कथित सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने पति का एक महिला के साथ नाजायज संबंध होने का दावा किया है. मामले में पुलिस आजमगढ़ जिले में तैनात सिपाही पति सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
ग्राम बौरब्यास थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर के रहने वाले मृतका के पिता के मुताबिक, उनकी बेटी की शादी बगल के गांव लालाजोत निवासी विजय यादव के साथ नवंबर 2021 में हुई थी. विजय भी पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर तैनात है.
शादी के कुछ महीनों बाद मृतका को अपने पति के एक अन्य महिला के साथ संबंध होने की बात पता चली, जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था.
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया,
बीती रात 1:00 बजे के बाद एक सूचना प्राप्त हुई कि थाना गैड़ास बुजुर्ग में तैनात महिला कॉन्स्टेबल कोकिला यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष, सभी वरिष्ठ अधिकारी और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची. फील्ड यूनिट टीम के द्वारा जांच करने पर पाया गया कि एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में लिखा था कि उसकी शादी नवंबर 2021 में आरक्षी विजय कुमार यादव के साथ हुई थी. कॉन्स्टेबल विजय कुमार यादव थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ में तैनात है और उनका प्रेम-प्रसंग किसी दूसरी लड़की से चल रहा था, इसीलिए पति-पत्नी में विवाद भी हुआ था, जिससे महिला आरक्षी परेशान रहती थी.
राजेश कुमार सक्सेना
महिला आरक्षी के खुदकुशी करने की सूचना तत्काल मृतका के परिजनों को दी गई. मृतका के पिता जवाहर लाल यादव की तहरीर पर थाना गैड़ास बुजुर्ग में आरक्षी पति विजय यादव और एक अन्य महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.
बलरामपुर: सर्पदंश से बड़े भाई की मौत, अंतिम संस्कार में आए छोटे भाई की भी सांप ने ले ली जान
ADVERTISEMENT