यूपी के बांदा में दबंगों का इस कदर खौफ है कि खुलेआम दरिंदगी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. इसी क्रम में एक महिला के साथ दबंगों ने बंदूक के दम पर रेप करने की कोशिश की. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की. महिला ने किसी तरह शोर मचाकर अपनी जान बचाई. जिस पर दबंग जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए.
ADVERTISEMENT
महिला ने थाना में शिकायत कर आरोपियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है और महिला को मेडिकल के लिए भेजा है.
क्या है पूरा मामला?
मामला गिरवां थाना इलाके का है, जहां की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि वह खेतों में धान की रोपाई कर रही थी. महिला का आरोप है कि उसी दौरान गांव के दो दबंग जो लाठी और बंदूक लिए हुए थे. खेतों पर आ धमके. आते ही गालियां देते हुए कहने की ये हमारे खिलाफ पुलिस में बहुत शिकायत करती है. आज इसको नहीं छोड़ेंगे. जिस पर एक व्यक्ति ने राइफल की बट से मारकर गिरा दिया और सीने पर गलत काम करने लगा. महिला ने जब विरोध किया तो दोनों ने लात घुसों से जमकर पिटाई भी की. जिस पर महिला ने जान बचाने के लिए जोर जोर से चिल्लाया. जब आसपास के लोग बचाने को दौड़े तभी दोनों दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने क्या बताया?
थाना प्रभारी गिरवां कलबे अब्बास खां ने बताया कि महिला की शिकायत पर जांच की गई, जांच में मामला सही निकला, जिसके आधार पर 354/ 323/ 504/ 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. महिला का मेडिकल कराया जाएगा और शुक्रवार को कोर्ट में 161 का बयान भी कराया जाएगा. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाही की जा रही है.
ADVERTISEMENT