Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में प्रेमी ने शुक्रवार रात अपनी कथित गर्ल फ्रेंड पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस घटना के चलते युवती बुरी तरह घायल हो गई. बताया जा रहा है कि युवती LLB की छात्रा है. वहीं आरोपी युवक, युवती के सगे मामा का लड़का है, जो शादी का दबाव बना रहा था. युवती के राजी न होने पर उसने नाराज होकर चाकू से हमला कर दिया. इसके इसके बाद घायल अवस्था में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरो ने प्राथमिक इलाज के बाद युवती को हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मामले में ASP बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि यह मामला शहर कोतवाली के डीएम कॉलोनी इलाके का है. यहां जालौन की रहने वाली एक युवती अपने मामा के घर रहकर LLB की पढ़ाई कर रही थी. शुक्रवार देर शाम युवती के ही मामा के लड़के ने उससे शादी का दबाव डाला, जिस पर उसने मना कर दिया. युवती ने कहा कि ‘मेरे पेरेंट्स मेरी शादी जहां करेंगे मैं वहां करूंगी.’
इतने में युवक नाराज हो गया और उसने कहा कि ‘तुम मेरे अलावा कहीं और शादी नहीं कर सकती.’ इसके बाद उसने गुस्से में चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. परिजन जब आए तब घायल युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पुलिस ने मामले में आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताई ये डिटेल
इस मामले में ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि ‘शहर कोतवाली इलाके के डीएम कॉलोनी की रहने वाली एक युवती को उसके परिजन अस्पताल लेकर गए, जिसके गले मे चाकू का निशान था. जांच में पता चला कि लड़की LLB प्रथम वर्ष की छात्रा है, जो अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी. लड़की के सगे मामा का लड़का जो खुद LLB का छात्र है, उसने शादी का दबाव बनाया. लड़की के मना करने पर उसने चाकू मार दिया. इस संबंध में लड़की को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. लड़की जालौन की रहने वाली है. मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगाई गई है.’
ADVERTISEMENT