Uttar Pradesh News: यूपी के बांदा में एक प्रेमी को शादीशुदा महिला प्रेमिका से मिलने जाना हमेशा के लिए महंगा पड़ गया. घर वालो ने चोर समझकर उसकी पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर एसपी अभिनंदन कई थानों की फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने बताया कि मृतक के महिला के साथ 2 वर्षों से सम्बन्ध थे. देर रात महिला ने उसको मिलने के लिए घर बुलाया, घर वालो चोर समझकर उसको पीट-पीट मौत के घाट उतार दिया और थाना में चोर पकड़े जाने की सूचना भी दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. एसपी अभिनंदन का कहना है कि मामले में केस दर्ज करके आरोपियो की तलाश शुरू कर दी गयी है. महिला के पति और देवर को पकड़ लिया गया है.
महिला के बुलाने पर घर गया था युवक
मामला देहात कोतवाली के महोखर गांव का है, जहां एक व्यक्ति देर रात शादीशुदा महिला के बुलाने पर उसके घर मिलने पहुंचा था. महिला के घर वाले जान गए और उन्होंने चोर समझकर उसको पकड़ लिया. जिसके बाद उसको मार मारकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं महिला के घरवालों ने पुलिस को चोर पकड़े जाने की सूचना भी दी. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मृतक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.
महिला के पति और देवर ने की पिटाई
परिजनों का आरोप है कि मृतक मजदूरी करके परिवार चलाता था, उन लोगों ने बुलाया. जिसके बाद हाथ पैर बांधकर मारा, सिर के बाल मुड़वा दिए, बेरहमी से मार डाला. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियो पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने महिला के पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी दो अन्य लोगो की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताई सच्चाई
वहीं इस मामले में बांदा के SP अभिनंदन ने बताया कि आज सूचना मिली कि, ‘थाना कोतवाली देहात के महोखर से सूचना मिली कि एक चोर जो घर मे चोरी करने घुसा था. उसको घर वालो ने पीट दिया है. तत्काल पुलिस पहुचीं, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में पूरा घटनाक्रम पता चला जो यह है कि एक व्यक्ति जो महोखर गांव का ही रहने वाला है, वो दूसरे घर मे देर रात घुसा. उस घर की महिला से उसके पिछले 2 सालों से सम्बन्ध थे. लगातार बात होती थी, घर मे आता जाता था.’
बांदा एसपी ने आगे बताया कि, ‘कल रात महिला के बुलाने पर इस घर मे आया था. घर वालो ने पकड़कर पीट दिया. झूठी सूचना पुलिस को दी कि चोर पकड़ा गया है. घायल व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गयी. इस मामले में 4 लोग शामिल हैं, दो लोगो को पकड़ लिया गया है. केस दर्ज करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.’
ADVERTISEMENT