Bareilly News: अभी राजस्थान में दलित छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला शांति नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक सरकारी स्कूल से सहायक शिक्षक द्वारा एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. विकासखंड बहेड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय गुलड़िया में बच्चे की हुई पिटाई के बाद उसे गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित बच्चे के अभिभावक ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है.
ADVERTISEMENT
वहीं, वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही तुरंत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनय कुमार ने विभागीय कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही स्कूल के हेडमास्टर के खिलाफ भी अनुशासनिक कार्रवाई की गई है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि बच्चों से मारपीट की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसी घटना की जानकारी होने पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
UP News Hindi : बताया जा रहा है कि कक्षा एक से तीन में पढ़ने वाले कुछ बच्चे स्कूल में शरारत कर रहे थे. इसी बात से नाराज सहायक अध्यापक ने एक बच्चे को पिटाई कर दी. इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया शेयर कर दिया. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक के निलंबन की कार्रवाई कर दी है और जांच के उपरांत आगे की विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है.
वहीं आरोपी शिक्षक का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में वह कारण बता रहा है, जिसके चलते उसने बच्चे की पिटाई की. आरोपी शिक्षक के अनुसार, उसने जिस बच्चे की पिटाई की उसका काम पूरा नहीं था और वह झूठ बोलता था.
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल मिलने के बाद मामले का संज्ञान ले लिया गया है. विभागीय कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित भी कर दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बरेली: कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा चाइनीज मांझे के चपेट में आई, गर्दन में हुआ गहरा जख्म
ADVERTISEMENT