बरेली: इन दो शातिर महिलाओं के हनीट्रैप में फंसे कई व्यापारी और पुलिस वाले, ऐसे हुआ खुलासा

बरेली जिले में हनीट्रैप मामले में दो महिला और एक पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हनीट्रैप का एक मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने अभी तक कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिला और एक पुरुष हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपी एक गिरोह बनाकर शरीफ लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर वसूली करते थे.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक पीड़ित ने बारादरी पुलिस से अपने साथ हुई मारपीट, ठगी के साथ ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कराने के संबंध में शिकायत की थी. इस मामले में पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब कार्रवाई की तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने घटना के संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. वहीं सीओ तृतीय अनीता चौहान ने बताया कि मामला हनी ट्रैप से जुड़ा मामला है और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिला एक पुरुष को गिरफ्तार किया है.

फर्जी दरोगा बनाकर करता था ब्लैकमेल

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह पूरा गिरोह शाहजहांपुर में एक्टिव है. महिलाएं लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ती थीं. लोगों को मीठी-मीठी बातों में फंसाकर वे अपने किराए के मकान पर बुलाती थी और वहीं शरीफ लोगों को हनीट्रैप का शिकार बनाती थीं.

इस खेल के लिए महिलाओं ने बरेली के ही थाना बारादरी क्षेत्र के कटरा चांद खां में एक किराए का मकान भी लिया था, जहां पर वह लोगों को बुलाती थी और बाद में ब्लैकमेल भी करती थी. इसमें एक युवक भी शामिल था जो कि फर्जी दरोगा बनाकर लोगों को परेशान करता था और और ब्लैकमेलिंग करके रुपये भी वसूलत था. पुलिस ने फर्जी दरोगा को भी गिरफ्तार किया है.

गिरोह के झांसे में फंस चुके हैं कई पुलिस वाले

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि इस गिरोह के झांसे में अब तक कई पुलिस वाले भी फंस चुके हैं. जिसे यह फर्जी मुकदमे की धमकी देकर उनसे रुपये भी वसूल चुके हैं. जैसे ही कोई शिकायत करने की बात करता तो महिलाएं दुष्कर्म के मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की धमकी देने लगती, जिसमें पीड़ित लोग फंस जाते और डर की वजह से इनको रुपये दे देते थे.

वहीं, दूसरी और पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला भी सामने आया है कि इस गिरोह में शामिल अलीशा नाम की आरोपी तीन शादी पहले ही कर चुकी है और तीन पतियों को छोड़ चुकी है, जबकि दूसरी युवती जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसका नाम गुड़िया है वह भी अपने पति को छोड़कर अकेले ही रह रही थी. इस गिरोह में शामिल होकर वह लोगों को फंसाती थी. यह महिलाएं इस सरगना के प्रमुख बब्बू के कहने पर ही लोगों को अपने शिकार में फंसाती थीं.

पुलिस कर रही है नेटवर्क की जांच

बताया जा रहा है अलीशा नाम की युवती 2018 वर्ष से शाहजहांपुर के एक भट्ठा मालिक को फंसा चुकी है. इस मामले में भी जिला शाहजहांपुर में मुकदमा दर्ज है. अब तक इनके ऊपर कई थानों में अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि इनका नेटवर्क कहां-कहां और कितने जिलों में फैला हुआ है.

कई पुलिस कर्मी भी हो चुके हैं शिकार

बीते साल भी कई ऐसे मामले सामने आए जिसमें कई पुलिसकर्मी उद्योगपति भी हनी ट्रैप का शिकार हो चुके हैं. बरेली में भी कई पुलिस कर्मी इस गिरोह का शिकार हो चुके हैं. शिकायत के बाद जब पुलिस अधिकारी ने जांच कराई तो कई चौंकाने वाले मामले भी सामने आए

    follow whatsapp