Bijnor News: लोग अक्सर दूसरे नाम से सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर गलत काम करने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें इस बात का अहसास नहीं होता कि अडवांस्ड टेक्नोलॉजी की मदद से उनकी हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से सामने आया है. यहां जिले की नूरपुर पुलिस ने एक युवक को अपनी पहचान छिपाकर शान कुरैशी नाम से फर्जी फेसबुक खाता बनाकर अश्लील फोटो पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने दी ये जानकारी
नूरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज में बीएससी का छात्र रोशनपुर जागीर निवासी मयंक चौहान, शान कुरैशी के फर्जी नाम से फेसबुक आईडी बनाकर बच्चों की अश्लील तस्वीर और वीडियो अपलोड कर रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी मयंक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT