उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मूक बधिर नाबालिग लड़की से कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि नाबालिग लड़की से उसका पड़ोसी डरा धमका कर 5 महीने से उससे लगातार रेप करता रहा. पीड़िता के प्रेग्नेंट होने पर उसकी मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. खुर्जा नगर का यह मामला है.
ADVERTISEMENT
पीड़िता की मां फैक्ट्री में काम करती है. उसकी बेटी की उम्र लगभग 15 साल की है और बोलने और सुनने में वह असमर्थ है. वह रोजी-रोटी के लिए फैक्ट्री में काम पर जाती थी, तो पिछले चार-पांच माह से उसका पड़ोसी उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर डरा धमका कर अपने घर ले जाता था और उसके साथ कथित तौर पर रेप किया करता था.
जब लगातार बेटी के पेट में दर्द रहने लगा तो उसको डॉक्टर को दिखाया गया तब डॉक्टर ने बताया कि यह प्रेग्नेंट है, तब लड़की से सख्ती से पूछा तो लड़की ने अपनी मां को आरोपी के घर जाकर छोड़ दिया. तब जाकर पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर थाने में दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
खुरजा के एएसपी बीबी चौरसिया ने बताया कि खुर्जा नगर में एक शिकायत प्राप्त हुई है. बालिका नाबालिग है और मूकबधिर भी है. परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को अरेस्ट भी कर लिया गया है. इस प्रकरण में जल्द से जल्द चार्जशीट लगाकर कठोर से कठोर कार्रवाई आरोपी के खिलाफ की जाएगी.
ADVERTISEMENT