Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने तस्करों से बरामद की गई हजारों लीटर अवैध शराब को रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया.अवैध शराब की यह भारी खेप 2020-2021 में तस्करों के कब्जे से बरामद की गई थी.पुलिस द्वारा नष्ट कराई गई शराब की इस खेप में अंग्रेजी और देसी शराब शामिल थी. शराब की इस भारी खेत को पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत उन तस्करों से जप्त किया था जो बिहार में शराब तस्करी कर रहे थे.
ADVERTISEMENT
दरअसल, बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन बिहार में शराब की लगातार मांग बनी हुई रहती है. इसी का फायदा उठाकर शराब तस्कर हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों से शराब की खेप लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से होते हुए बिहार में प्रवेश करने की कोशिश करते रहते हैं.
वहीं उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर सटे चंदौली जनपद की पुलिस शराब के इन तस्करों पर लगातार कार्यवाही करती रहती है. पुलिस द्वारा शराब की तस्करी के गोरखधंधे को खत्म करने की दिशा में की जाने वाली कार्यवाही के फलस्वरूप सन 2020-2021 में बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर सटे चंदौली जनपद के सैयदराजा कोतवाली पुलिस द्वारा कुल 114 मामले पकड़े गए थे. इन 114 मामलों में पुलिस ने भारी मात्रा मे देशी और विदेशी शराब बरामद की थी. पुलिस ने इन सभी मामलों में 13423 लीटर अवैध अंग्रेजी और देसी मदिरा बरामद की थी.
शराब के तस्करों द्वारा बरामद की गई शराब की यह भारी खेप सैयदराजा कोतवाली के माल खाने में रखी हुई थी.जिसे विधिक कार्यवाही करने के बाद रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया गया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के भी आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे.
वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि कुल जनपद चंदौली में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थानों पर लंबित माल के निस्तारण का अभियान चलाया जा रहा है. इसी निर्देश के क्रम में आज 28 दिसंबर को थाना सैयदराजा पर वर्ष 2020 2021 के आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 114 पंजीकृत मुकदमों में, जो देशी और विदेशी मदिरा बरामद की गई थी.आज उसका भी विनष्टिकरण किया गया है.यह 13423 लीटर मदिरा थाना सैयदराजा पर भी नष्ट की गई है.
जिसमें देसी और विदेशी दोनों तरह की मदिरा शामिल है. माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में एक टीम का गठन किया गया था.जिसमें एसपीओ चंदौली, क्षेत्राधिकारी सदर, इंस्पेक्टर सैयदराजा और आबकारी निरीक्षक टीम में शामिल थे. इस टीम के द्वारा आज लगभग 13423 लीटर मदिरा को भी विनष्ट किया गया.
चंदौली: प्रेमिका ने शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
ADVERTISEMENT