Chandauli crime news: एक तरफ जहां बिहार में शराबबंदी के बाद अक्सर उत्तर प्रदेश के रास्ते शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. वहीं दूसरी तरफ बिहार से उत्तर प्रदेश में हेरोइन की तस्करी का मामला सामने आया है. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने नारकोटिक्स और ड्रग्स की तस्करी की रोकथाम को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किए थे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में अलग से नारकोटिक्स थानों की स्थापना करने के भी निर्देश जारी किए गए थे. मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की इस सख्ती का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में भी उस वक्त दिखा जब यहां की धीना पुलिस और स्वाट टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए कीमत की हेरोइन के साथ दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया.
ADVERTISEMENT
Chandauli news: हेरोइन के इस कंसाइनमेंट को यह दोनों तस्कर बिहार के मोहनिया से ले आ रहे थे और चंदौली होते हुए गाजीपुर डिलीवरी देने जा रहे थे. पुलिस ने इन दोनों ड्रग तस्करों के पास से 515 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और इनके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है.
दरअसल इन दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत चंदौली पुलिस को जानकारी मिली थी कि ड्रग तस्कर बिहार से ड्रग्स की खेप लेकर चंदौली की तरफ से गुजरने वाले हैं. इसके बाद चंदौली जिले की थाना पुलिस और स्वाट टीम ने एक संयुक्त कार्यवाही करते हुए घेराबंदी की और बाइक सवार दो युवकों को उस वक्त पकड़ लिया जब धीना थाना क्षेत्र से होते हुए वह गाजीपुर की तरफ जाना चाह रहे थे.
पुलिस ने क्या बताया?
गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर बिहार के रहने वाले हैं. चंदौली पुलिस का दावा है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि नारकोटिक्स की तस्करी के खिलाफ हमारा अभियान चल रहा है जिसके तहत धीना थाना और स्वाट टीम ने 515 ग्राम हेरोइन बरामद की है. इसकी कीमत 50 लाख रुपये के आसपास है. इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. यह लोग हेरोइन की तस्करी करते थे उनसे पूछताछ की जा रही है कि यह माल कहां से लाते थे और किसको सप्लाई करते थे. इनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है और उनके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है.
दवा के नाम पर चल रही थी दारू की तस्करी, चंदौली पुलिस ने यूं पकड़ा अवैध शराब का धंधा
ADVERTISEMENT