उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli News) में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश का एक अन्य साथी फरार बताया जा रहा है. गिरफ्तार बदमाश का नाम अयूब खान है और वह राजस्थान के अलवर डिस्ट्रिक्ट का रहने वाला है.
ADVERTISEMENT
पुलिस के अनुसार अयूब खान नाम का यह बदमाश और उसके साथी एटीएम और बैंक लॉकर को लूटने और चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया करते थे. बकौल पुलिस, गिरफ्तार बदमाश गैंग का सरगना है. पुलिस ने इस बदमाश के पास से एक ट्रक और ट्रक में छिपा कर रखी स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ-साथ एटीएम मशीन को काटने वाले औजार बरामद किए हैं. साथ ही आरोपी के पास से बिहार, दिल्ली, उत्त रप्रदेश और बंगाल की गाड़ियों के फर्जी नंबर प्लेट्स भी मिले हैं.
यहां जानिए पूरा मामला
दरअसल, रात के नौ बजे के आस पास मुखबीर के माध्यम से चंदौली पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि एटीएम को काटकर लूटने वाला गैंग जिले में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला है. इसके बाद सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस को एक्टिव कर दिया गया. इसी दौरान आधी रात के करीब बलुआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने जब एक ट्रक को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की, तो उसमें सवार दो लोग उतरकर भागने लगे. पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया. जबकि एक बदमाश फरार होने में सफल रहा.
पुलिस के अनुसार यह गैंग फिल्मी स्टाइल में स्कॉर्पियो को ट्रक में छिपा कर रखता था और जहां पर इनको वारदात को अंजाम देना होता था वहां से कुछ दूरी पर ट्रक को खड़ा करते थे. इसके बाद उसमें से स्कॉर्पियो को उतार कर वारदात वाली जगह पर जाते थे और एटीएम को काटकर, उसमें एटीएम लाद लेते थे.
पुलिस ने बताया कि इसके बाद बदमाश एटीएम लदी स्कॉर्पियो को सीधे ट्रक में छिपा कर फरार हो जाते थे. फिलहाल पुलिस ने इस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है और इस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है.
पुलिस ने क्या बताया?
चंदौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकुर अग्रवाल के मुताबिक, “अभी तो प्राइमरी पूछताछ हुई है. उसमें पता चला है कि ये बदमाश किसी एटीएम या बैंक लॉकर को काटने के प्रयास में थे. इनके पास से गैस कटर और सिलेंडर वगैरह बरामद हुए हैं. साथ ही साथ दिल्ली, बिहार, बंगाल के फर्जी नंबर प्लेट पाए गए हैं.
उन्होंने बताया, “इनका मेन मॉडस आपरेंडी यह समझ में आया है कि एक गाड़ी को एक ट्रक में छिपा कर ले आते हैं. और बैंक लॉकर या एटीएम जो भी यह काटते हैं उसको इसी गाड़ी में लादकर ट्रक में ले जाते हैं. जब भी कोई इन्वेस्टिगेशन होती है तो किसी भी एजेंसी के लिए टफ हो जाता है कि जो गाड़ी मौके पर आई थी वह कहां गायब हो गई. जैसा फिल्मों में दिखाया जाता है कि अपराधियों ने गाड़ियों को ही गायब कर दिया.
एसपी ने कहा, “जो नंबर प्लेट मिले हैं, उससे लगता है कि ये लोग अलग-अलग राज्यों में वारदात को अंजाम दिया करते थे बाकी पूछताछ में और जानकारी मिलेगी.
चंदौली: 6 साल से फरार 50 हजार का इनामी बदमाश एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया
ADVERTISEMENT