चित्रकूट के रैपुरा थाने के इंटवा गांव के चमरुआ पुरवा में एक पिता पर आरोप है कि उसने अपनी बेटी की लाठी से पीटकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि पिता को अपनी बेटी द्वारा किसी से हंस-हंस कर मोबाइल पर बात करना इतना नागवार गुजरा कि उसने ये स्टेप उठाया. दरसल युवती नीता के पिता को शक था कि उसकी बेटी का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिससे वह घंटों फोन में बात करती रहती है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक नीता का पिता बबोचा फोन पर बात करने पर टोका करता था, जिससे उसने अपने प्रेमी से छुप-छुप कर बात करनी शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब दस बजे जब नीता के पिता बबोचा ने उसे फोन पर बात करते देख लिया तो उसका खून खौल उठा. उसने आव देखा न ताव और वहीं पड़ी लाठी उठाकर उसने अपनी सगी बेटी को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी.
नीता की हालत देख बबोचा मौके से भाग निकला. एक पिता द्वारा बेटी की हत्या किए जाने की जानकारी जब पुलिस को मिली तो रैपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि लड़की के पिता ने ही उसकी हत्या की है. वह फिलहाल फरार है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा.
थाना रैपुरा अंतर्गत हमें सुबह यह सूचना मिली थी कि एक लड़की की हत्या हो गई है. यहां पर उसकी डेड बॉडी है. जिसपर तुरंत थाना पुलिस मौके पर पहुंची. यह एक गांव है इटवां का पुरवा. यहां चमरवापुरवा में सुबह हम लोगों के द्वारा डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. इसमें प्रथम दृष्टया जो जांच की गई है उसमें यह पता चला है कि लड़की को बाप द्वारा ही मारपीट कर इसकी हत्या की है. अभी इसका पिता फरार चल रहा है. हम लोग अभी इसमें तहरीर ले रहे हैं. जांच चल रही है. जैसे ही तहरीर मिल जायेगी हम मुकदमा दर्ज करेंगे.
अतुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट
कानपुर: मां-पिता की हत्या की आरोपी बेटी को लेकर पुलिस ने किया ये शर्मनाक खुलासे का दावा
ADVERTISEMENT