बांदा में अपराधियों को नहीं है पुलिस का खौफ? घर में सो रही दलित युवती की गला रेतकर हत्या

Banda News Hindi: यूपी के बांदा में एक दलित युवती का धारदार हथियार से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना से…

UPTAK
follow google news

Banda News Hindi: यूपी के बांदा में एक दलित युवती का धारदार हथियार से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय एक युवती घर में सो रही थी. उसी दौरान कथित तौर पर खेत की तरफ से आकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने बेटी का शव देखा तो उनके होश उड़ गए, चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि मामला बबेरू कोतवाली के हरदौली गांव का है. यहां घर में एक दलित युवती सो रही थी. आरोप है कि इस दौरान रात में खेत की तरफ से आकर अज्ञात शख्स ने धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. सुबह 9 बजे जब परिजनों को बेटी के न जगने पर शंका हुई तो मौके पर जाकर देखा तो होश उड़ गए, चीख पुकार मच गई. शव संदिग्ध अवस्था मे खून से लथपथ स्थिति में पड़ा था. इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना देकर घटना का खुलासा करने की मांग की.

वहीं मौके पर पुलिस के आलाधिकारी घटना की जांच करने में जुटे हैं. फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम ने भी जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस का कहना है जल्द ही घटना का अनावरण कर लिया जाएगा।

बांदा न्यूज़: DSP राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बबेरू के हरदौली गांव में 20 वर्षीय युवती की सोते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है. परिजनों ने बताया घर के पीछे का दरवाजा खुला था, निश्चित तौर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आकर घटना को अंजाम दिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की छानबीन की जा रही है. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.

बांदा: गुपचुप तरीके से चल रही थी अवैध असलहा फैक्टरी, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा जखीरा, 3 अरेस्ट

    follow whatsapp